दौलत गंज के प्राचीन मंदिर के पास का सीवर उफान पर..

0
227

संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से जनता परेशान

शिकायत करने पर कर्मचारी आते हैं मगर सफाई करने की जगह फोटो खींचकर चले जाते हैं हालत जस की तस बनी है.

कैनविज टाइम्स संवाददाता

लखनऊ ।एक तरफ जहां सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभाग की नाकामी ही लोगों का जीना मोहाल करता नजर आ रहा है।इस तस्वीर में आपको वो सीवर दिखाई दे रहा हैं जिसका रास्ता दौलत गंज ब्राह्मणी टोला स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर को जाता है और तो और यहां रह रही आबादी भी इस सीवर के उफान से परेशान है एक तरफ जहां मंदिर आने वाले लोगों को ये रास्ता पार करना मुश्किल होता है वहीं स्थानीय लोगो को शुद्ध हवा मिल पाना एक सपना सा लगने लगा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सीवर की शिकायत कई बार की गई लेकिन सफाई कर्मी और संबंधित विभाग सिर्फ तस्वीर खींचा कर इतिश्री कर लेता है।अपेक्षा है कि हमारे द्वारा दिखाई गई खबर के बाद इस सीवर का उफान संबंधित विभाग द्वारा समाप्त किया जाएगा और स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को भी स्वच्छ वायु वा चलने का मार्ग सुगम बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here