नमाज़ पढ़ कर लौटे युवक पर हमला कर गोली मारी:- कैनविज टाइम्स

0
932

नमाज़ पढ़ कर लौटे युवक पर हमला कर गोली मारी:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी के थाना सहादतगंज क्षेत्र के न्यू रामनगर निवासी मोहम्मद इमरान को बृहस्पतिवार को सुबह उस समय दो हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया जब वो मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर लौटे थे तथा मौके से फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सहादतगंज पुलिस ने पीड़ित को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। आपको बता दें थाना सहादतगंज क्षेत्र के न्यू रामनगर निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद यूसुफ अपने परिवार सहित रहते हैं जो कि लिफ्ट लगाने का काम करते हैं तथा इनका लालबाग में ऑफिस है। मोहम्मद इमरान की पहली शादी नैनीताल निवासी खतीजा से हुई थी जिसे कोई संतान नहीं है जिसके बाद मोहम्मद इमरान ने अपने ऑफिस में काम करने वाली अमिता मौर्या से प्रेम विवाह कर लिया था जिससे उसे एक 3 साल की बेटी भी है जिसके कुछ समय बाद मोहम्मद इमरान का उसकी दूसरी पत्नी अमिता मौर्या से भी विवाद हो गया। जिसके बाद से ही मोहम्मद इमरान की दूसरी पत्नी अमिता मौर्या अपने पिता के घर आलमबाग जाकर रहने लगी। अमिता मौर्या द्वारा मो. इमरान पर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज कराए जा चुके हैं। वहीं मो. इमरान का कहना है कि बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 5:45 पर जब मैं मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर आया था और घर के बाहर खड़ा था तभी अचानक दो लोग काली रंग की मोटरसाइकिल से आये जो कि हेलमेट लगाए हुए थे तथा मेरे पास आकर मोटरसाइकिल रोक दी जिसके बाद उसमें से एक आदमी ने उतरकर मेरे सीने पर बाएं तऱफ पिस्टल रख दी जिसके बाद मैंने हाथ मारा तो गोली मेरे बाएं कंधे में जा लगी। गोली लगते ही मैं अपने घर के अंदर की ओर भागा जिसके बाद दोनों हमलावरों ने पीछे से कई राउंड फायर किए। पीड़ित मो.इमरान ने अपनी दूसरी पत्नी अमिता मौर्या व लालजी मौर्या, अंकित मौर्या, भैया राम, आदि पर हमला करवाने का आरोप लगाते हुए सहादतगंज पुलिस को तहरीर दी है। वही पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर सिर्फ़ दो फ़ायर हुए हैं जिसमे से एक गोली मो. इमरान के कन्धे पर लगी है। मोहम्मद इमरान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here