नगर निगम की उदासीनता से मच्छरों का आतंक…

0
186

लखनऊ।विभाग अगर अपना काम समय से ना शुरू करे तो उसका अंजाम क्या होगा ये आपको जानकीपुरम के क्षेत्र वासी से अच्छा कोई नही बता पाएगा क्योंकि यहां शाम होते होते घर से बाहर तक मच्छर ही मच्छर रहते हैं और क्षेत्रवासी डर के साय में रहते हैं जो लाजमी भी है क्योंकि मच्छरों के काटने से लोग बीमार हो रहे हैं एक तरफ जहां कोरोना के नए वायरस के आने का अंदेशा भी सुनाई देने लगा है वही दूसरी तरफ मच्छरों का आतंक लोगों को काफी परेशान करने लगा है।स्थानीय निवासी आशीष ने हमसे बताया कि तिवारी चौराहे के आस पास के क्षेत्र में मच्छरों का खासा आतंक रहता है क्योंकि यहां गंदगी का भी बोल बाला रहता है उन्होंने बताया कि नगर निगम से कई बार कहा गया पर उनकी फागिंग मशीन अभी तक म्यान से बाहर आने का नाम नहीं ले रही है उनकी माने तो अभी उनके हिसाब से मच्छरों के आने का समय नहीं हुआ इसका मतलब तो यही है कि जो जनता मच्छरों से बीमार है परेशान है वो झूठ बोल रही है पर ऐसा नहीं है अगर किसी को संदेह हो तो जानकीपुरम में एक रात बिना मच्छरदानी के बिता कर दिखाए दावा भी वहीं के लोग कर रहे हैं जो कह रहे हैं कि अगर सरकार सुविधा देती है तो विभाग उस पर अपनी मनमानी क्यों करता है आखिर किस बात का विभाग इंतजार कर रहा है जब हर घर में बीमार मिलेंगे क्या तब चलेगी फागिंग मशीन क्या नगर निगम अपनी लचर प्रणाली से अभी भी बाज नहीं आएगा क्या जब तक सरकार तक बात नही जाएगी तब तक जानकीपुरम सहित तमाम क्षेत्रों में मच्छरों का आतंक दिखाई देगा।नगर निगम के इस गैरजिम्मेदाराना रवैए से तो यही लगता है कि उसे जनता की सेहत से कोई लेना देना नही उसे बस अपना स्टॉक बचा कर रखना है लोग भले मच्छरों से बचने के लिए जागते रहे और इधर उधर भागते रहें।वाह रे सरकारी विभाग तेरी महिमा अपरंपार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here