नियंत्रक संचार लेखा दिल्ली एवं नियंत्रक संचार लेखा उत्तर प्रदेश पूर्व के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई “पेंशन अदालत”

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। कार्यालय प्रधान नियंत्रक संचार लेखा दिल्ली एवं नियंत्रक संचार लेखा उत्तर प्रदेश पूर्व के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गोमती नगर स्थित कार्यालय पर पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें इस स्थानीय पेंशन अदालत का आयोजन महानियंत्रक संचार लेखा दिलीप पाध्ये एवं प्रधान नियंत्रक दूरसंचार विभाग संचार मंत्रालय नई दिल्ली मो शाहबाज अली की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर पहुँचे लोगो ने वर्षो से बड़ी लम्बित शिकायतों को पेंशन अदालत में रखा। जिसमें इस मौके पर पहुँची शिकायतों को गम्भीरता से लिया और उस पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर महानियंत्रक संचार लेखा, नई दिल्ली द्वारा टेलीकॉम ऑपरेटर सुविधा केन्द्र का उद्वघाटन भी किया गया। इस टेलीकॉम ऑपरेटर सुविधा केन्द्र के द्वारा उत्तर प्रदेश पूर्व परिमण्डल में संचालित एवं असंचालित टेलीकॉम ऑपरेटर को डोक्यूमेंटस, लाइसेंस फीस आदि जमा करने में हो रही समस्याओ का समाधान व उनके व्यापार को गतिशील बनाने हेतु मार्ग दर्शन किया जायेगा। वहीं इस पेंशन अदालत में वर्षो से पेन्डिंग पड़े मामलो के साथ कर्मचारियों के रिटार्य होने के बाद सालो का समय बीत जाने के बाद भी लोगो को पेंशन नही मिलती जैसे मामले भी रखे गये। जिसमें बताया गया कि पेंशन के मामले में जब कर्मचारी रिटायर्ड होता है तब उसकी पेंशन की कार्यवाही शुरू होती है। ऐसे में उसके दो से तीन महीने का समय बर्बाद होता है। इस पर अदालत के माध्यम से अपील भी की गई कि पेंशन के मामले पर नियम और कानून में कुछ ऐसा संशोधन होना चाहिए, जिससे रिटायर्ड होने से पहले ही पेंशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। ताकि समय की बर्बादी भी ना हो और समय से पेंशन का लाभ लाभार्थियो को मिल सके। यह आयोजन कार्यालय नियंत्रक संचार लेखा, उत्तर प्रदेश पूर्व परिमण्डल संगीत कुमार, निंयंत्रक तथा दीपाली गुप्ता संयुक्त नियंत्रक एवं निखिल संयुक्त नियंत्रक, प्रधान नियंत्रक कार्यालय नई दिल्ली की उपस्थिति तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता में सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here