प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के 22 कार्यों को पुनः प्रारम्भ करने की जिलाधिकारी ने दी अनुमति

0
315
जिला अधिकारी अखिलेश तिवारी

सीतापुर के 22 कार्यो के निर्माण की प्राथमिकता

(कैनविज टाइम्स) सीतापुर दिनांक-14 मई 2020 (सू0वि0) जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सीतापुर की सहमति/संस्तुति के क्रम में शासन की प्राथमिकताओं में शामिल 22 कार्यों के निर्माण कार्य पुनः प्रारम्भ करने की सशर्त अनुमति दी गयी है, इसमें कमरिया शेखूपुर सम्पर्क मार्ग, चपरतला से हजारीपुरवा सम्पर्क मार्ग वाया भट्ठापुरवा, लोनपुरवा, डफरा सम्पर्क मार्ग, भैंसहा सम्पर्क मार्ग, खानपुर से सेतुही सम्पर्क मार्ग, बरियापुर से हनुमान मन्दिर तक सम्पर्क मार्ग, डिहुआ ग्राम से तिमड़ा ग्राम तक सम्पर्क मार्ग, टी०एम०रोड किमी0 4 से इस्मालगंज किमी0 1 से नवीनगर सम्पर्क मार्ग, बसन्तपुर सम्पर्क मार्ग, बंगालीपुरवा सम्पर्क मार्ग, मुनेजरंगज सम्पर्क मार्ग, बनवारीपुरवा सम्पर्क मार्ग, पुरैना धनपुरिया सम्पर्क मार्ग, अचलापुर सम्पर्क मार्ग, हरदियापुरवा सम्पर्क मार्ग, शिकरोहर सम्पर्क मार्ग, भगवतीपुर रामपुर मथुरा कलुवापुर मार्ग कि0मी0-3 के दांयी ओर कण्डी सम्पर्क मार्ग, रमईपुर सम्पर्क मार्ग, बांगर सम्पर्क मार्ग, तम्बौर-महमूदाबाद मार्ग, सेमरी-बांसुरा- भगौतीपुर-देहला-धौरहरा मार्ग, रसूलपुर-ग्वारी-राजापुर-इसरौली-चकदहा मार्ग शामिल हैं।
उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य के दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत आदेशों में प्राविधानित दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंस एवं सेनेटाईजेशन का पूर्ण ध्यान रखे जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य लाॅकडाउन अवधि में नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र के बाहर अनुमन्य होगा। वर्कर/वाहन के पास सक्षम स्तर/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से जारी कराने होंगे।

नवनीत दीक्षित / अमरेंद्र पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here