परिक्षाएं स्थगित कराने की हुई मांग, सौंपा ज्ञापन

कैनविज टाइम्स ब्यूरो/ धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस प्रदेश इकाई के आह्वान पर सीवाईएसएस लखनऊ जिला अध्यक्ष ऋषियंत सिंह कटियार के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कटियार ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग साढ़े सात सौ संघटक कॉलेज हैं। जिसमें लाखों की संख्या में छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। एकेटीयू प्रशासन ने एक सप्ताह पहले तुगलकी फरमान जारी किया कि मार्च माह में परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिससे छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं। एकेटीयू प्रशासन को फ़िलहाल परीक्षा स्थगित कर देनी चाहिए। सीवाईएसएस प्रदेश उपाध्यक्ष रुही जमाल ने कहा कि कोरोनाकाल में विश्वविद्यालय महाविद्यालय सभी शैक्षिक संस्थाएं बंद रहे। ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से सिलेबस पूरा नहीं हुआ। इसलिए एकेटीयू प्रशासन को परीक्षाएं स्थगित करना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश सचिव अमित रावत, जिला महासचिव तैफ खान, जिला सचिव कैफ खान, ऋषभ श्रीवास्तव, सचिन कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह, जिला मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मौर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य हरीश और गोलू, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष शिवम यदुवंशी सौरभ सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here