लखनऊ की एक और बेटी चढ़ी दहेज की भेंट

0
504

लखनऊ की एक और बेटी चढ़ी दहेज की भेंट

रोते बिलखते ज़ोया के परिजन

 

फ़ाइल फ़ोटो- मृतिका दरकशां उर्फ ज़ोया

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र में दहेज लोभीओं का एक कारनामा सामने आया है जहां पर लड़की के ग़रीब माता-पिता द्वारा दहेज की मांग ना पूरी किए जाने पर ससुराल वालों ने लड़की को जलाकर मार डाला और परिजनों से फ़ोन कर कहा कि आओ और तोहफ़ा ले जाओ। लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर लड़की को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए थाना तालकटोरा में तहरीर दी है। सूचना पर तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना सहादतगंज क्षेत्र के लकड़मंडी में रहने वाले मो.चाँद ने लॉक डाउन के दौरान 5 जून 2020 को अपनी पुत्री दरकशां बानो उर्फ़ ज़ोया की शादी अशरफ़ नगर तालकटोरा निवासी मुन्ने खां के बेटे शादाब उर्फ़ शानू से की थी शादाब उर्फ़ शानू कांपी किताबो की बाईन्डिंग का काम करता है। मृतिका दरकशां बानो के परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी के ससुराल वाले शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज की मांग को लेकर मेरी बेटी दरकशां बानो को प्रताड़ित करने लगे थे। उनका कहना था कि ससुराल वाले दरकशां बानो को दहेज में मोटरसाइकिल न दिए जाने को लेकर अक्सर मारपीट करते थे। मज़ूदरी करने वाले मोहम्मद चाँद अपनी ग़रीबी के चलते बेटी की ससुराल वालों की दहेज की माँग पूरी नही कर सके जिसकी सज़ा उनकी बेटी दरकशां उर्फ़ ज़ोया को दी गयी। बेटी की माँ फ़िरदौस बानो ने बताया कि मेरी बेटी को उसकी ससुराल वालों द्वारा मारने के बाद मंगलवार को रात 9 बजे मुझे फ़ोन कर कहा गया कि आओ और आ कर तोहफ़ा ले जाओ। जब हम लोग वहां पहुँचे तो मेरी बेटी जिस कमरे में थी उसमें ताला पड़ा हुआ था जब ताला खोल कर मुझे दिखाया तो देखा कि मेरी बेटी कम्बल ओढ़े जली पड़ी हुई है और उसके मुँह व नाक से फेना निकल रहा था। फ़िरदौस बानो का कहना है कि मेरी बेटी से यह भी कहा गया कि जो पैसा तुम्हारी नानी से तुम्हारी माँ को हिस्से में मिला है उसमे से 10 लाख रूपये लेकर आओ साथ ही बताया कि उसका ननदोई इज़हार जो कि उसकी के घर मे रहता था वो भी जान से मारने की धमकी देता था। परिजनों ने सास, ससुर, ननद, ननदोई व देवर सहित 6 लोगो को नामजद करते हुए थाना तालकटोरा में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के कुछ घण्टो के अन्दर ही सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । घटना के बाद से दरकशां बानो उर्फ़ ज़ोया के परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है घटना से मो. चाँद के मोहल्ले वालों में भी काफी गुस्सा था वो भी सभी आरोपियों को सख्त सज़ा दिए जाने की माँग करते दिखे।

आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here