बगलामुखी मंत्र के नुकसान – भूल से भी न करें ये काम | बगलामुखी मंत्र प्रयोग- लाभ व नुकसान

0
187

*बगलामुखी मंत्र के नुकसान – भूल से भी न करें ये काम | बगलामुखी मंत्र प्रयोग- लाभ व नुकसान*

प्रभावशाली मंत्रबगलामुखी मंत्र के नुकसान – भूल से भी न करें ये काम | बगलामुखी मंत्र प्रयोग- लाभ व नुकसान
बगलामुखी मंत्र के नुकसान – भूल से भी न करें ये काम | बगलामुखी मंत्र प्रयोग- लाभ व नुकसान
बगलामुखी मंत्र के नुकसान – भूल से भी न करें ये काम | बगलामुखी मंत्र प्रयोग- लाभ व नुकसान

बगलामुखी मंत्र प्रयोग व इसकी आवश्यकता, बगलामुखी मंत्र के नुकसान, बगलामुखी मंत्र जप के लाभ- बगलामुखी से जुड़ी इत्यादि विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं।

 

यदि आप इस लेख को पढ रहें हैं तो अवश्य ही आप भी बगलामुखी की उपासना करना चाहते होंगे या बगलामुखी के बारें में जानना चाहते होंगे। अतः बगलामुखी का मंत्र प्रयोग करने से पहले बगलामुखी मंत्र की गुप्त बातें व बगलामुखी मंत्र के फायदे, नुकसान सब कुछ जान लीजिए।

यह मंत्र बहुत ही विशेष एवं तांत्रिक प्रभावी मंत्र है। आइये, जानते हैं बगलामुखी मंत्र प्रयोग के बारें में व बगलामुखी पूजा विधि, बगलामुखी साधना के लाभ, नुकसान आदि सब कुछ।

 

बगलामुखी मंत्र प्रयोग- क्या है?
भारतीय सनातन धर्म ज्ञान- विज्ञान, तंत्र-मंत्र, भक्ति-शक्ति आदि से भरपूर है। सनातन धर्म अथवा हिंदू धर्मग्रंथों में दश महाविद्याओं का उल्लेख पाया जाता है। ये दश महाविद्या नाम से ही स्पष्ट होती हैं कि ये किसी विशेष उद्देश्य हेतु अवतरित हुई हैं।

 

वैंसे तो ये दशों महाविद्या आदिशक्ति महाकाली दुर्गा का ही रूप हैं किन्तु इन दशों का महाविद्याओं के कार्य बहुत ही विशेष प्रकार के हैं। इन दश महाविद्या में एक बगलामुखी भी है। बगलामुखी महाविद्या बहुत ही अद्भुत व तांत्रिक रूप वाली महाविद्या है।

 

वैंसे ये सभी दश महाविद्या तांत्रिक रूप से अधिक प्रचलन में हैं। अपने शत्रु को खत्म करने के लिए, शत्रु की वाक्शक्ति बंद करने के लिए, शत्रु का मारण करने के लिए बगलामुखी मंत्र प्रयोग किया जाता है जो कि वास्तव में बहुत शीघ्र ही अपना सीधा असर छोड़ता है।

 

 

माँ बगलामुखी की पूजा कैसे करे?
एक ओर बगलामुखी बहुत भयानक सी प्रतीत होती है। वहीं दूसरी ओर सच्चे धर्मपरायण भक्तों के लिए वह ममतामयी माँ का रूप धारण कर लेती है। जय हो माँ बगलामुखी की। कमेंट में नीचे बगलामुखी अवश्य लिखें।

 

माँ बगलामुखी की पूजा करने का विधान बहुत ही कठिन सा है। यदि बगलामुखी साधना में कोई गलती सी हो गयी तो इससे नुकसान भी हो सकता है। बगलामुखी साधना जब भी करें, बिना गुरु के बिल्कुल न करें।

 

यदि आप ब्राह्मण ब्रह्मदीक्षा से दीक्षित हैं तो भी किसी गुरु से बगलामुखी का मंत्र श्रुतिगोचर अवश्य करें। यदि आप अपने घर में किसी भी रोग दोष, ताप सन्ताप, शत्रु बाधा आदि के लिए विशेष अनुष्ठान करवाना चाहते हैं अथवा चण्डी, दुर्गा, नवरात्रि आदि सात्विक पाठ पूजन करवाना चाहते हैं तो हमें व्हाटसप कर सकते हैं।

बगलामुखी की पूजा की बात करें तो सामान्य रूप से बगलामुखी पूजा के कुछ विशेष नियम‌ यहाँ बताए गये हैं।

स्नानादि से निवृत्त हों।
तन व मन दोनों पवित्र हों।
पीले आसन पर बैठें।
पीले कपड़े पहनें।
पीली खिचड़ी का भोजन करें।
बगलामुखी को पीले फूल चढायें।

 

बगलामुखी साधना के लाभ, बगलामुखी मंत्र जप के लाभ
जो भी भक्त सच्चे मन से, धर्मपरायण होकर माँ बगलामुखी की साधना अथवा बगलामुखी मंत्र जप आदि करता है। उसकी सभी प्रकार की इच्छाएँ शीघ्र पूर्ण होती हैं। बगलामुखी मंत्र अथवा बगलामुखी साधना बहुत ही प्रभावी है।

 

दश महाविद्याओं में से एक यह बगलामुखी शत्रु नाश के लिए प्रयोग की जाती है। बगलामुखी साधना के लाभ अथवा बगलामुखी मंत्र जप के लाभ बहुत ही चमत्कारिक हैं। कुछ विशेष लाभ नीचे बताए गये हैं।

शत्रु का शीघ्र नाश होता है।
दुश्मनी खत्म होती है।
शत्रुभय समाप्त होता है।
झूठे आरोप समाप्त होते हैं।
सभी प्रकार की इच्छाएँ पूर्ण होती हैं।

उपरोक्त दिए गये बगलामुखी मंत्र जप अथवा बगलामुखी साधना के विशेष शीघ्र होने वाले लाभ हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि बगलामुखी साधना में किसी भी प्रकार का गलत उद्देश्य छिपा हो,

 

बिना बात का कोई किसी का बुरा करना चाहता हो तो ऐंसी स्थिति में यह मंत्र स्वयं के लिए भी नुकसान करने वाला हो सकता है। अतः धर्मपरायण होकर ही माँ बगलामुखी की साधना करें अथवा करवाएं। आइये, जानते हैं- बगलामुखी मंत्र के नुकसान क्या हैं?

 

बगलामुखी मंत्र के नुकसान
बगलामुखी साधना के कुछ विशेष नियम हैं। जैंसे कि इस साधना में- भोजन से लेकर पहनावे तक सब कुछ पीला ही होना चाहिए। किसी भी प्रकार का गलत उद्देश्य नहीं होना चाहिए। ऐंसी दशा में बगलामुखी मंत्र के नुकसान भी हो सकते हैं। जैंसे कि

स्वयं के लिए हानिकारक
स्वयं पर इसका दुष्प्रभाव
विपत्ति आने की संभावना
मंत्रों का निष्फल हो जाना
साधना निष्फल हो जाना

इस प्रकार उपरोक्त दिए गये कुछ बगलामुखी मंत्र के नुकसान हो सकते हैं। यह तभी हो सकता है जब बगलामुखी की साधना विधि विधान से न की जाए।

 

अतः बगलामुखी साधना करने के लिए किसी समर्थ गुरु से आज्ञा लेकर ही यह साधना शुरु करें। यदि सच्चे मन से, पवित्र हृदय से माँ बगलामुखी की साधना की जाए तो इससे श्रेष्ठ साधना व बगलामुखी मंत्र से चमत्कारिक मंत्र कोई दूसरा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here