बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप का आज से शुरू होगा तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव “उत्कर्ष 2024”

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

■ बेमिसाल 25 साल होगी तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव की थीम

■ एकेटीयू के वाइंस चांसलर डाॅ जेपी पाण्डेय करेंगे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का उद्घाटन

■ सर्वोत्तम प्रस्तुति के लिए मिलेगी चैम्पियनशिप ट्राॅफी

लखनऊ। बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप के द्वारा 21 फरवरी से तीन दिवसीय होने वाले वार्षिकोत्सव उत्कर्ष-2024 को लेकर मंगलवार को एक निजी होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें इस प्रेसवार्ता में बताया गया कि बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप का वार्षिकोत्सव उत्कर्ष 21 से 23 फरवरी की अवधि में आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव में बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के लखनऊ कैम्पस के लगभग बीस हजार छात्र छात्राएं तथा लखनऊ के विभिन्न काॅलेजों एवं विश्वविद्यालयों के हजारो छात्र अपनी सहभागिता करेगें। उत्तर भारत के सर्वोत्तम प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने वाले इस उत्सव में तकनीकी, सांस्कृतिक खेल, साहित्य, इन्फारमल एवं ललित कला आदि प्रतियोगिताओं की विभिन्नता देखने को मिलेगी। बताया कि उत्कर्ष 24 का थीम बेमिसाल 25 साल है। यह तीन दिवसीय आयोजन बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के शिक्षकों और छात्र छात्रओं की टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। वार्षिकोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में भाग लेने वाले सहभागियों से कैम्पस में जीवन्तता परिलक्षित होगी। इस वार्षिकोत्सव का उद्घाटन 21 फरवरी को मुख्य अतिथि डाॅ जेपी पाण्डेय वाइस चांसलर एकेटीूयू के द्वारा किया जाएगा एवं वार्षिकोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि एथलीट एवं पद्मश्री पीटी उषा, विशिष्ट अतिथि अलका दास गुप्ता, चेयरपर्सन, बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप, विराज सागर दास प्रेसीडेंट बीबीडी ग्रुप एवं देवांशी दास वाइस प्रेसीडेंट, बीबीडी ग्रुप मौजूद होगें। जिनके द्वारा उत्कर्ष 2024 की विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता टीम को पारितोषिक प्रदान किये जायेगें और सर्वोत्तम प्रस्तुति के लिये चैम्पियनशिप ट्राॅफी भी प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त एकेटीयू परीक्षा 2022-23 में बीबीडीआईटीएम एवं बीबीडीएनआईआईटी गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रान्ज मेडल धारक छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। वहीं डाॅ अखिलेश दास गुप्ता स्टूडेन्ट ऑफ ईयर का पुरुस्कार भी दिया जायेगा। इस मौके पर बताया कि बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 25 साल निरन्तर सेवायें प्रदान करने वाले फैकल्टी एवं स्टाफ को भी सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here