भोजपुरी फिल्म “प्रेम तपस्या” में दिखेंगे नारी के सभी रूप, लखनऊ व सिधौली में होगी फिल्म की शूटिंग

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● भोजपुरी फिल्म प्रेम तपस्या का हुआ मुहूर्त
लखनऊ। भोजपुरी फिल्म प्रेम तपस्या के मुहुर्त पर गुरूवार को रिंग रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। विजय फिल्म्स प्रोडक्शन वर्ल्ड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म प्रेम तपस्या के मुहूर्त अवसर पर फिल्म के निर्माता विजय सिंह भदौरिया ने कहा कि इस फिल्म का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म बन्धु की फिल्म नीति के अन्तर्गत किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्मकारों को सब्सिडी प्रदान कर न केवल फिल्मों को बढ़ावा दिया है अपितु फिल्मकारों को नव जीवन प्रदान किया है। भोजपुरी फिल्म प्रेम तपस्या में नारी के सभी रूप दर्शकों को देखने को मिलेंगे। नारी के सशक्तीकरण का मार्ग प्रशस्त करती इस फिल्म में बताया जायेगा की, कैसे एक नारी सभी मुश्किलों का सामना करते हुए अपना व अपने परिवार का ख्याल रखते हुए सभी को एकजुट रखती है। विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलावा सिधौली सीतापुर में होगी। फिल्म प्रेम तपस्या में मुख्य भूमिका में फिल्म अभिनेता समर सिंह, कुंदन सिंह, अभिनेत्री चांदनी सिंह, अलीशा बोस, डॉ अनीता सहगल वसुंधरा विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे। इसके अलावा शशि सागर, रियाज इण्डियन जैसे अन्य कलाकार भी इसमे शामिल हैं, यह सारे कलाकार उत्तर प्रदेश की धरती से हैं। फिल्म के लेखक मनोज हंसराज ने बताया कि फिल्म प्रेम तपस्या फैमिली ड्रामा होने के साथ समाज को प्रेरणा देती है की नारी किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है, विपरित परिस्थिति में वह शक्ति स्वरूपा बनकर सबका सामना करती है। इस फिल्म में वह संजीव ए श्रीवास्तव के साथ मिलकर निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here