परिवहन मंत्री ने पकड़े ओवर लोड बालू लदे ट्रक

0
183
 बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सफेद बालू लादकर खड़े 28 ट्रकों को सीज करते हुए रामसनेहीघाट पुलिस के हवाले कर दिया। परिवहन मंत्री की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने खनन व आयकर विभाग की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बुधवार को पडरौना मे एक कार्यक्रम में शामिल हो कर लखनऊ जा रहे थे।  हाईवे से गुजरते समय रामसनेहीघाट अन्तर्गत कोटवा सड़क के पास काका ढाबा पर बड़ी संख्या में मालवाहन वाहनों को खड़ा देखा। जिसमें बड़ी संख्या में ट्रकों पर ओवरलोड सफेद बालू लदी थी। वाहनों की जांच के दौरान 28 ट्रक मानक के विपरीत लादे हुए मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उप संभागीय अधिकारी यातायात को निर्देश दिया। सभी वाहनों को रामसनेहीघाट कोतवाली में खड़ा कराने का निर्देश दिया। मंत्री की कार्रवाई की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ रामसनेहीघाट हर्षित चैहान और एसडीएम राम आसरे वर्मा के साथ खनन व आयकर विभाग की टीम ने छानबीन की। खनन व आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से पुलिस को संयुक्त तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ लिखापढ़ी शुरू कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here