मछरेहटा थाने के सामने पुलिस को चोरों ने दिया चुनौती

0
358

मणिकांत त्रिपाठी

  • मछरेहटा थाने के सामने पुलिस को चोरों ने दिया चुनौती

    चोरों ने बनाया निसाना दो घरों से लाखो का माल पार

पुलिस सोती रही चोर चोरी कर के चले गए

कस्बे में बना भय कैसे रहे लोग सुरक्षित

मछरेहटा /सीतापुर । थाना मछरेहटा से चंद कदमों की दूरी पर ब्लॉक के सामने रह रहे सुशील शुक्ला के मकान पर चोरों ने आधी रात में धावा बोल दिया सोने के बेश कीमती आभूषण सहित चांदी के जेवरात व ₹6000 नगदी पार कर दिया
बताते चलें कि बीती रात चोरों ने बने दो मंजिला मकान में प्रवेश कर गए और कमरे में चोरों ने अलमारी का लाकर खोल कर व बक्से में रखा बेश कीमती जेवर व नगदी लेकर निकल गए इसकी भनक जब करीब 2 बजे मकान मालिक को लगती है तो पड़ोस बने थाने में फोन के माध्यम से अवगत कराते हैं सुशील शुक्ला की माने तो मछरेहटा इंस्पेक्टर मौके पर आकर बाहर बिखरा पड़ा सामान टूटा बख्शा देखकर चोरों की तलाश शुरू की लेकिन चोर हाथ नहीं लगे जिसकी तहरीर थाने पर दे दी गई है
वही 300 मीटर की दूरी पर अजय राठौर के घर पर चोरों ने हाथ साफ किया चोरों ने घर के अंदर रखे कीमती जेवरात झुमकी झाला व गहने आदि 10 हजार नकदी सहित चोरी कर ले गए दोनों लोगो ने प्रार्थना पत्र थाने में दिया है दोनो चोरी क्या बिल्कुल जादुई तरीके से सुशील शुक्ला के मकान में ऊपर लोहे की बनी रेलिंग मे बंधीं साड़ी नीचे की तरफ लटकी हुई मिली और नीचे ऊपर के सभी दरवाजे बन्द चोरी हो गयी यही हाल सेम दूसरे मकान में आने जाने के लिए सभी दरवाजे बंद और चोर आकर जादुई चोरी कर ले गए ।
इसी जगह प्रश्न उठता है सुरक्षा व्यवस्था का क्यों दिखाई पड़ता है सुशील शुक्ला के 100 मीटर की दूरी पर पी आर बी की ड्यूटी दूसरी तरफ अजय राठौर के मकान से 100 मीटर की दूरी भारा सैनी नहर पर पीआरबी की ड्यूटी और वहीं पर बना थाना फिर भी चोर नहीं डरे चोरी से यह बहुत बड़ी थाना मछरेहटा की पुलिस को चुनौती ।
वही जब थाना निरीक्षक रामप्रकाश से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि 2 टीमें गठित की गई है चोरों को गिरफ्तार कर जल्द खुलासा किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here