यूपीएमआरसी ने संगोष्ठी और कथक नृत्य के साथ स्वतंत्रता सप्ताह का किया समापन, हासिल किया 05 करोड़ की राइडरशिप

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनसंपर्क विभाग के द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। 11 से 17 अगस्त के बीच मनाए गए स्वतंत्रता सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों से यूपीएमआरसीएल ने आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया। समापन समारोह के दौरान हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर इंडिया @75 विषय पर डॉ रवि भट्ट, डॉ रश्मि शील, डॉ शोभा दीक्षित भावना एवं मंजुल मयंक मिश्र मंजर ने संगोष्ठी में हिस्सा लिया। श्वेता राजवंशी ने कथक की शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। अपने लेखन, उत्कृष्ट वक्तत्व, कविता एवं कहानियों के लिए जाने वाले सभी कुशल अतिथियों ने सगोष्ठी में भारत की आजादी के दौरान अपनी जान दांव पर लगाने वाले शूरवीरों को याद किया। वक्ताओं ने 75 वर्ष के सुनहरे इतिहास को याद किया साथ ही स्टेशन पर मौजूद सभी दर्शकों का ध्यान इस बात पर आकर्षित किया कि राजनैतिक आजादी तो हमने हासिल कर ली है लेकिन आज भी हमें सामाजिक आजादी की लंबी लड़ाई लड़नी है। हम अगले 25 सालों में उस भारत की कल्पना करते हैं जहां जातियों की बेढ़ियां टूटे, जात पात एवं धर्म के भेदभाव से हम आगे निकलें और भारत की उन्नति में योगदान के लिए सभी को बराबर का अवसर मिले। स्वतंत्रता एवं समानता एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए सही माएने में हम तब आजाद होंगे जब हम समाज में पूरी तरह से समानता हासिल कर पाएं। आजादी का 75वां अमृत महोत्सव उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए भी बड़ी उपलब्धि लेकर आया। स्वतंत्रता सप्ताह के इस पावन अवसर पर लखनऊ मेट्रो ने 05 करोड़ की राइडरशिप हासिल कर ली है। वर्ष 2017 में लखनऊ मेट्रो का संचालन शुरु हुआ था और ये आंकड़ा लखनऊ मेट्रो ने 5.5 वर्षों में हासिल किया। लखनऊ मेट्रो ने इस महीने औसतन 67,000 यात्रियों का आंकड़ा पार कर लिया है और आने वाले महीनों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि इसका पूरा श्रेय हमारी मेहनती टीम को जाता है। हम लोगों को विश्व स्तरीय सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम लगातार नए बेंचमार्क प्राप्त करने के लिए नई प्रक्रियाओं, प्रणालियों और तंत्रों की स्थापना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here