विश्व जनसंख्या दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय ने किया वेबीनार का आयोजन

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका थीम राइजिंग यूथ पापुलेशन डेमोग्राफिक डिविडेंड फॉर आत्मनिर्भर भारत रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर विनोद चंद्रा, प्रिंसिपल जय नारायण मिश्रा पोस्टग्रेजुएट कॉलेज लखनऊ एवं डॉ अर्चना सिंह सहायक आचार्य अर्थशास्त्र विभाग आरएमपी पीजी कॉलेज सीतापुर रही। प्रोफेसर चंद्रा ने देश के आर्थिक विकास के लिए युवाओं की भागीदारी को अहम बताया और इस बात पर प्रकाश डाला कि आज भारत विश्व का सबसे अधिक युवा देश है, आवश्यकता है इस युवा वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं वैयक्तिक विकास की सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए देश की अर्थव्यवस्था में भागीदार बनाने की। डॉ अर्चना सिंह ने भारत में एक लंबे समय तक रोजगार की सुविधाओं का अभाव, देश की विकास नीतियों में विरोधाभास की चर्चा की एवं समय के साथ आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को जीवंत करने के उपायों पर प्रकाश डाला, जिससे भारतीय युवा शक्ति देश को गति दे सके। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ विनीता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने विभाग एवं छात्राओं को शुभकामनाएं संप्रेषित की एवं भारत के युवा को देश के विकास के साथ जोड़ने की सकारात्मक पहल में प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here