सदन से लेकर सड़क तक किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए हम प्रतिबद्ध थे और रहेंगे :- संजय सिंह

कैनविज टाइम्स ब्यूरो/ धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। सांसद संजय सिंह ने बताया कि उन्होने तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ सदन में एक बार फिर बुधवार को मजबूती से आवाज बुलंद की। जिस पर उन्हें मार्सल द्वारा जबरन सदन से बाहर कर दिया गया और सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया एवं उनके साथ आम आदमी पार्टी के दो अन्य सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया। इस पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि मार्शल लगाकर सरकार उन्हें सदन से बाहर कर सकती है और निलंबित करके सदन में घुसने से रोक सकती है। मगर किसानों की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती। करीब ढाई माह से किसान इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार इसे वापस न लेने की जिद पकड़े बैठी है। केंद्र सरकार तीनों काले कृषि कानून को तत्काल वापस ले। आम आदमी पार्टी काले कानून वापसी तक उनके आंदोलन में पूरी तरह साथ खड़ी है। इस निलंबन से आम आदमी पार्टी के सांसद डरने वाले नहीं हैं। हम सदन से लेकर सड़क तक किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध थे और रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here