सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के सातवें संस्करण का अनावरण

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

■  12500 स्कूलों को मिशन में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध

लखनऊ। आईटीसी के प्रमुख हेल्थ एवं हाईजीन ब्रैंड सैवलॉन ने स्कूलों में चलाए जा रहे अपने कार्यक्रम, सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के 7वें संस्करण का अनावरण किया है। सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन अपनी शुरुआत से ही अपनी इस मूल धारणा पर केन्द्रित है कि ज्यादा स्वस्थ बच्चे एक ज्यादा मजबूत भारत का निर्माण करेंगे और इस कार्यक्रम ने स्कूली बच्चों के बीच हाईजीन संबंधी आदतों को लेकर जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिये जमीनी स्तर की कई गतिविधियों का समर्थन किया है। स्कूल कार्यक्रम ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक भारत के 7.6 मिलियन से ज्यादा बच्चों की भागीदारी दर्ज की है। उत्तर प्रदेश हमेशा से उन प्रमुख राज्यों में से एक रहा है, जहाँ इस पहल का समर्थन और क्रियान्वयन हुआ है। विगत वर्षों में सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन ने बच्चों को उनके समुदायों में बदलाव के समर्थक के रूप में ढालने में मदद की है। इस साल कोशिश को बढ़ाकर राज्य के 2700 स्कूलों तक पहुँचाया गया है, जिसमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा, फैज़ाबाद, जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस के डिविजनल चीफ एक्जीक्यूटिव समीर सत्पथी ने कहा कि हेल्दियर किड्स स्ट्रॉन्गर इंडिया के अपने प्रस्ताव के अनुरूप सैवलॉन स्वस्थ इंडिया स्कूलों में पहुँचने वाला एक व्यापक कार्यक्रम है, जो अनोखी और रोचक मध्यस्थताओं के माध्यम से बच्चों के बीच हाथों की स्वच्छता को बढ़ावा देता है। इस पहल को बढ़ाने के लिये सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन इस साल भारत में 12500 स्कूलों को शामिल करने और 3 मिलियन से ज्यादा बच्चों में हाथ धोने की आदत डालने में मदद के लिये प्रतिबद्ध है। क्रैनियोफेशियल एवं माइक्रोसर्जरी में विशेषता प्राप्त जाने माने सर्जन डॉ वैभव खन्ना ने कहा कि हाथों की स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिये सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के पास एक दिलचस्प तरीका है। हाथों की स्वच्छता और हाथ धोने के आठ चरण समझाने वाले कार्टून किरदारों का इस्तेमाल इसे बच्चों के लिये सचमुच प्रेरक अनुभव बनाता है। आईटीसी का सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन नए नए अनुभवों और केन्द्रित प्रयासों के माध्यमसे हाथों को स्वच्छ रखने के लिए व्यवहार में बदलाव लाने में आगे रहा है। रोकथामके योग्य संक्रमण हमारे देश पर बड़ा आर्थिक बोझ डालते हैं और नियमित रूप से हाथ धोनाबीमारियों का फैलना रोकने के सबसे आसान और प्रभावी तरीकों में से एक है। सैवलॉन स्वस्थइंडिया मिशन ने एक अनूठा कदम बढ़ाते हुए महामारी के बाद भी हाथ धोने का महत्व दोहराने के लिये सदाबहार महानतम क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर इस साल की शुरूआत में दुनिया के पहले हैण्ड एम्बेसेडर का अनावरण किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here