आईसीसीएमआरटी के छात्र छात्राओं सहकारिता मंत्री ने बांटे टैबलेट व स्मार्टफोन

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

■ सरकार द्वारा 02 करोड़ छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन देने का रखा गया लक्ष्य – जेपीएस राठौर

लखनऊ। प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने मंगलवार को सहकारिता भवन के पीसीयू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डिजीशक्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिये इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव एण्ड कार्पोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग के एमबीए, बीबीए एवं बीकाम ऑनर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किये। उन्होने इंस्टीट्यूट के टॉपर्स छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि छात्रों एवं युवाओं से ही देश का भविष्य निर्धारित होता है। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये युवाओं को शिक्षित एवं कुशल होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है। आज हम बिना टेक्नोलॉजी के प्रगति नहीं कर सकते है। उन्होने कहा कि टेक्नोलॉजी की ताकत को बढ़ाने तथा डिजिटल इण्डिया के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजीशक्ति योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत पाँच वर्षों में 02 करोड़ छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। राठौर ने कहा कि हमारा देश टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत आगे है। आज हमारा देश डिजिटल लेनदेन में अमेरिका से भी आगे है। हमारे देश के कई आईटी संस्थानों ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायी है। आज हर क्षेत्र में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ी है। इसलिये इंस्टीट्यूट में ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण देने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में रोजगार की कोई कमी नहीं है, बल्कि कुशल लोगों की कमी है। उन्होने कहा कि हमारी शिक्षा इस तरह की हो जिससे कुशल लोग तैयार हो। उन्होने आईसीसीएमआरटी के एमबीए के 135 छात्रों को टैबलेट तथा बीबीए के 18 एवं बीकॉम आनर्स के 30 छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह केवल एक कम्यूनिकेशन टूल नहीं है बल्कि डिजिटल इण्डिया के उद्देश्य को पूरा करने का सशक्त माध्यम है। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा 02 करोड़ छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 20 लाख टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किये जा चुके है तथा इस वर्ष 35 लाख छात्रों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here