05 अगस्त को जनपद में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं-जिलाधिकारी 

0
451

सीतापुर

नवनीत दीक्षित

डीएम अखिलेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक आर0 पी0 सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर सोमवार की शाम एक गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमे पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये धर्मगुरुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में आने वालों की सूची ट्रस्ट द्वारा बनायी गयी है और सूची में नामित व्यक्तियों को आमंत्रण भेजे जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को जाने या प्रवेश की अनुमति नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रास्ते में भी कई स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं इसलिए अनधिकृत रूप से जाने वालों को रोका जा सकता हैं। इसलिए कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से जाने का प्रयास न करे।

जिला अधिकारी ने यह भी अपील किया

कि वर्तमान में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लोग अपने घरों में रहकर ही पूजा इत्यादि कर सकते हैं। किसी भी सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंदिर में भी एक समय में अधिकतम 5 लोग जा सकते हैं। साथ ही किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति भी नहीं है। जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकाल एवं धारा 144 का शतप्रतिशत पालन करने की अपील भी की।

पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जनपद में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है तथा अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालों या नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नियमित निगरानी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

गोष्ठी के दौरान धर्मगुरुओं ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिए जाने के आश्वासन के साथ जनता से अपील की कि वह घरों में ही रहकर पूजा अनुष्ठान इत्यादि करते हुए सर्वमंगल की कामना करें।

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये धर्मगुरु एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here