यूपी में मूसलाधार बारिश से 42 लोगों की मौत, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

0
484

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से 42 लोगों की मौत हो गई है। तेज बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई हैं और लोगों के घरों के अंदर गंदा पानी घुस गया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बारिश से हुए नुकसान का अनुमान लगाने के लिए फील्ड पर जाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

भारी बारिश के चलते जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। और खेतों में धान और सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है। जिले के हज़ारों किसानों का करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। बारिश के चलते बर्बाद हुई फसल से किसान बहुत परेशान हैं। वहीं, कई घरों और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। इन सभी नुकसान का अनुमान लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय और पंचायती राज के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड में उतर कर नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को राहत पहुंचाने का भी निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश का यह दौर 46 घंटे तक अभी थमने वाला नहीं है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के लिए 17 से 20 सितंबर तक के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। कई जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इसका असर उत्तर प्रदेश के जिलों पर नजर आ रहा है। अगले दो-तीन दिनों में इसका असर कमजोर पड़ेगा तब बारिश का दौर थमेगा।

लखनऊ में 24 घंटों में 13 सेमी बारिश

उत्तर प्रदेश में बीते कई घंटों से लगाातर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 13 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं, हरदोई में 12 सेमी, कानपुर सिटी में 10 सेमी, फुर्सतगंज में 7 सेमी, बहराइच में 6 सेमी और सुल्तानपुर में 5 सेमी पानी गिर चुका है।

राज्य के सभी स्कूल दो दिन तक बंद

यूपी में 1 सितंबर से ही स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत शुरू किया गया था, लेकिन बारिश की वजह से इन्हें फिर बंद करना पड़ गया है। राज्य में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते यूपी में दो दिन तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

कल से तीन दिन तक यहां के लिए चेतावनी जारी

महामायानगर, आगरा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, बंदायू, रामपुर, बरेली, खीरी, शाहजहांपुर, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here