कोरोना: तीन दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,403 नए मामले, 320 की मौत

0
153

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,403 कोरोना नए मामले आए हैं, वहीं 320 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान कुल 37,950 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,81,728 पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने तीसरी लहर आने का संकेत देना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों की मानें तो सितंबर के आखिरी में तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। अक्तूबर में तीसरी लहर पीक पर रहने की संभावना है।

कोरोना के मामलों में केरल की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां कोरोना का दैनिक आंकड़ा 20 हजार के ऊपर बना हुआ है। दक्षिण के राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।  तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट बढ़ने से कोविड के एक्टिव मामले घटे हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेस 97.65% पर है। वहीं कुल मामलों का 1.02% केस सक्रिय हैं।

बता दें कि, केरल में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए थे, जबकि 178 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई।

वहीं, देश में कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या 3,25,98,424 पहुंच चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 77,24,25,744.करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 63,97,972 लोगों को वैक्सीनेट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here