बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,352 नए मामले, 366 की मौत, केरल की स्थिति अब भी खराब

0
234

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,बीते 24 घंटे में 45,352 नए मामले पाए गए और 366 की मौत हो गई। वहीं 34, 791 लोग डिस्चार्ज किए गए।

केरल में कोविड-19 के 32,097 नये मामले, 188 मरीजों की मौत

केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी। जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गई है।

67 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 2 सितंबर तक देशभर में 67 करोड़ 9 लाख 59 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 74.84 लाख टीके लगाए गए है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 65 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.66 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है। एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here