देश में फिर बढ़ा कोरोना, बीते 24 घंटे में कोरोना के 47,092 नए मामले, 509 की मौत

0
185

नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में महामारी संकट एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटों में 47,092 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 509 लोगो की कोरोना से मौत हो गई है और 35,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए है।

भारत में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना मामले केरल में बढ़ रहे हैं। केरल में कोविड संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 1 सितंबर तक देशभर में 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 81.09 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 50 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here