देश में आज से बैंकिंग-पीएफ और गैस सिलेंडर में बदलाव, नए फाइनेंशियल रूल्स से पड़ेगा प्रभाव 

0
322

नई दिल्ली: देश में सितंबर के महीने से कुछ एहम बदलाव देखने को मिलेंगे। कई फाइनेंशियल रूल्स से सितंबर के महीने में प्रभाव पड़ेगा। जिसके वजह से लोगों के जेब पर भारी असर पड़ सकता है। इन सभी फाइनेंशियल बदलावों से लोगों को फायदा और नुकसान दोनों हो सकता है। अब हम आप लोगों को कुछ ऐसे ही नियमों से अवगत कराएंगे जिसके बारे में जानना बहुत ज़रूरी है।

पीएफ नियमों में बदलाव नौकरी पेशा लोगों के लिए बहुत ज़रूरी अहम काम की खबर है। 1 सिंतबर से अगर आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ तो आप एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे।

चेक क्लिरेंस नियमों में बदलाव यदि आप चेक से पेमेंट करते है, या भेजते हैं। तो अब 1 सितंबर से 50 हजार रुपए का चेक जारी करना आपके लिए मुश्किले खड़ी कर सकता है। आपको बता दें कि बैंकों में पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू करना शुरू कर दिया है। वहीं ज्यादातर बैंक 1 सितंबर से पीपीएस को लागू करने जा रहे हैं। एक्सिस बैंक अगले महीने से पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरूआत कर रहा है। पीएनबी के सेविंग्स अकाउंट पर घटेगा ब्याज पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को अगले महीने से जेब ढीली हो सकती है। क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक 1 सितंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती करने वाला है। पीएनबी ने इसकी जानकारी अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर दी है। बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 फीसदी से घटाकर 2.90 फीसदी करने का फैसला किया है। इस बदलाव का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here