6 वर्षीय बच्ची की मौत से पुराने लखनऊ में फैली सनसनी:- कैनविज टाइम्स

0
520

6 वर्षीय बच्ची की मौत से पुराने लखनऊ में फैली सनसनी:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ(वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी में रविवार को पुराने लखनऊ के थाना सहादतगंज के इलाके में उस समय सनसनी फैल गयी जब शाम 4:00 बजे से लापता 6 साल की मासूम बच्ची थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के गढ़ी पीर खां मोहल्ले में बुरी तरह से घायल अवस्था मे मिली बच्ची का गला रेत दिया गया था।

मृतक बच्ची का फ़ाइल फ़ोटो

 

बच्ची को लहुलाहुन हालत मे ट्रामा सेंटर पहुँचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मासूम बच्ची की हत्या की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना के बाद हज़ारो लोग अपने अपने घरो से बाहर निकल आए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद कई थानो की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। घटना की सूचना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी ट्रामा सेंटर पहुँचे।

आरोपी बबलू का वो घर जहाँ से बच्ची मिली

एसएसपी ने बताया कि 6 वर्षीय मासूम बच्ची के परिजनो ने बच्ची के पिता के साथ ठेलिया चलाने वाले पर आरोप लगाया है आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है। वहीं घटना से नाराज़ लोगो ने अम्बरगंज चौकी और थाना सआदतगंज के बाहर जमा होकर काफ़ी हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोग आरोपी को जनता के हवाले किये जाने की पुलिस से मांग कर रहे थे। आक्रोषित लोगो को पहले तो पुलिस ने काफ़ी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोषित लोग जब शान्त नही हुए तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर के उन्हे वहां से हटाना पड़ा। घटना के बाद सआदतगंज क्षेत्र व ठाकुरगंज के गढ़ी पीर खां मोहल्ले मे भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया पुलिस की गाड़िया हूटर बजाती हुई गलियो मे गश्त कर रही थीं। पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना सहादतगंज के वज़ीरबाग में तल्हा की बालू मौरंग की दुकान है जहां बच्ची का पिता अल्ताफ़ ठेलिया चलाने का काम करता है तथा तल्हा के ही मकान में किराए पर रहता है। रविवार की शाम करीब चार बजे अलताफ की 6 साल की बेटी खदीजा घर से लापता हो गई तो परिवार के लोगो ने उसकी तलाश शुरू कर दी जब खदीजा का कोई पता नही चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश जुटे थे तभी रात मे पता चला की खदीजा ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी पीर खां मे रहने वाले बब्लू के घर मे लहुलुहान हालत मे मिली है।

सूचना के बाद थाना प्रभारी ठाकुरगंज नीरज ओझा तत्काल मौके पर पहुँचे और बुरी तरह से घायल खदीजा को तत्काल ट्रामा सेन्टर पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खदीजा की मौत की खबर क्षेत्र मे जंगल की आग की तरह फैल गयी जिसके बाद दूर दराज़ से हज़ारो लोग अपने अपने घरो से निकल आए जिसमे से कुछ लोग अम्बरगंज चौकी पहुँचे तो कुछ लोग घंटा बेग गढ़ैया चौकी पहुँचे तो कुछ लोग सआदतगंज कोतवाली पहुँच गए जिसके बाद पूरे इलाके में एक अफरा तफ़री का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि गढ़ी पीर खां निवासी जिस बब्लू के घर मे बच्ची लहुलुहान हालत मे मिली वो बब्लू मृतक बच्ची खदीजा के पिता आफताब के साथ ही ठेलिया चलाता है और मृतक खदीजा उसे मामू कह कर बुलाती थी। वहीं बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था बच्ची की माँ चमन ने कहा कि बबलू मेरे मियां के साथ काम करता था मेरी बबलू से कोई दुश्मनी नही थी बबलू मेरे घर मे खाता पिता था उसने मेरे साथ विश्वासघात किया है। फ़िलहाल पुलिस ने मासूम खदीजा के कातिल बब्लू को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here