बुसान फिल्म फेस्टिवल में एक्टर अली फजल को ‘रे’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन

0
132

मुंबई: मशहूर बॉलीवुड एक्टर अली फज़ल जो फिल्मों में अपने दमदार किरदार को निभाने के लिए जाने जाते हैं। अब एक्टर का नाम बुसान फिल्म फेस्टिवल के एशियन कंटेंट अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। दरअसल इन्हें बेस्ट एक्टर के केटेगरी के लिए नॉमिनेशन ‘फॉरगेट मी नॉट’ में इस्पित नायर के रोल के लिए यह सम्मान दिया गया है। वैसे तो यह फिल्म रे सीरीज़ के चार भाग में से एक है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। इस फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी हैं। इसके अलावा यह फिल्म सत्यजीत रे की कहानी ‘बिपिन चौधरी का स्मृति भ्रम’ के नए वर्जन पर आधारित है।

बता दें, इस फिल्म में अभिनेता अली फजल का किरदार एक कॉर्पोरेट शख्स का है, जिसका याददाश्त बिलकुल कम्प्यूटर के तरह तेज़ है। एक्टर ने इस नॉमिनेशन के लिए अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बताया, ‘यह मेरे लिए बहुत आकस्मिक था। मैं इस नॉमिनेशन के लिए शुक्रगुजार हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि एशियन कंटेंट अवॉर्ड्स ने मुझे पहचाना। एशिया में इस साल कई शानदार कंटेंट तैयार हुए और से में नॉमिनेशन पाना काफी सम्मान की बात है।’

अली फज़ल के अलावा नेटफ्लिक्स पर ही ‘अजीब दास्तां’ के लिए एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को बेस्ट ऐक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला है। एसीए का  टीवी और ओटीटी पर एशिया के शानदार कंटेंट को सामने लाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here