कोरोना: बीते 24 घंटे में कोरोना के 26,727 नए मामले, 277 लोगों की मौत

0
151

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़ रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26,727 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 277 लोगों की मौत हो गई। साथ ही बीते 24 घंटों में 28,246 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस 2 लाख 75 हजार 224 हो गए हैं।

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार 914 नए मामले सामने आए है। वहीं 122 लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 64 लाख 40 हजार 451 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 2 लाख 8 हजार 7 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले सप्ताह दर्ज़ किए गए कुल मामलों में से 60% केरल में दर्ज़ हुए है। केरल में भी कोविड मामलों की संख्या में गिरावट आई है। केरल में 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 52% है। अभी भी देश में प्रतिदिन 15-16 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here