111 दिनों बाद मिले कोरोना के सबसे कम मामले 34,703 नए मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.17 प्रतिशत

0
117

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 111 दिनों में कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले सामने आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर अब समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के दैनिक मामलों में कमी के बाद से अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ राज्यों में अभी भी सख्ती जारी है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अनलॉक के तहत स्कूल, जिम, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल और बाजार खोले जा रहे हैं। 111 दिनों में कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से कम हो गई है।

वहीं एक्टिव केस गिरकर चार लाख 64 हजार हो गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसद हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 703 मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई। वहीं 51 हजार 864 मरीज ठीक हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना के तीन करोड़ छह लाख 19 हजार 932 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से चार लाख तीन हजार 281 मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव केस चार लाख 64 हजार 357 हो गया है, जो पिछले 101 दिनों में सबसे कम है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो करोड़ 97 लाख 52हजार 294 हो गई है। एक्टिव केस कुल मामलों का 1.58 फीसद है। रिकवरी रेट 97.11 फीसद और डेथ रेट 1.32 फीसद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here