गूगल ने हटाये ये 9 एंड्रायड ऐप्स, आप भी फौरन कर दें डिलीट, वरना…

0
430

डिजिटल डेस्क : गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड फोन के लिए कई सारी ऐप्स उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ ऐप्स तो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हैं तो वहीं कईयों को इस्तेमाल करने का भारी खामियाजा यूजर्स को भुगतना पड़ता है। हैकर्स इन ऐप्स के माध्यम से लोगों के फोन को हैक करके उनकी व्यक्तिगत जानकारियां निकाल लेते हैं। अब एक ऐसी खबर आई है, जो लोगों को चौंका रही है। गूगल प्ले स्टोर पर नौ ऐसी ऐप्स की खोज की गई है, जो लोगों की फेसबुक यूजर्स आईडी और पासवर्ड चुरा रही हैं। आइये, पूरी डिटेल्स पढ़ें।

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड न करें ये ऐप्स

Doctor Web के अनुसार, इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से 5,856,010 बार डाउनलोड किया जा चुका है। Doctor Web के Malware Analysts को 10 ट्रोजन ऐप्स मिली थी, जिसमें से 9 गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। ये Android ऐप्स चोरी करने वाले ट्रोजन हैं और हानिरहित सॉफ्टवेयर के रूप में फैले हुए हैं। सभी ऐप्स के फंक्शन्स तक पहुंचने के लिए और इन-ऐप विज्ञापनों को डिसेबल करने के लिए यूजर्स को पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन करने के लिए कहा जाता है। इसके लिए उनके सामने बिल्कुल वैसा ही पेज आता है जैसा कि फेसबुक लॉग इन करने के लिए आता है। उसके बाद हैकर्स किसी तरह यूजर के फेसबुक क्रेडेंशियल्स और साइबर अपराधियों को भेजे गए कुकीज तक का एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं।

इन खतरनाक ऐप्स के बारे में नीचे बताया गया है। अगर आप भी इन ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं तो तुरंत इन्हें डिलीट कर दें। हालांकि, डॉक्टर वेब ने गूगल को इन ऐप्स के बारे में बता दिया है और उनमें से कुछ को हटा भी दिया गया है, लेकिन कुछ अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।

इन नौ ऐप्स में ये फोटो एडिटिंग ऐप्स हैं शामिल

इन नौ ऐप्स में से एक ऐप Processing Photo है। यह एक फोटो एडिटिंग ऐप है। इसे 500,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसे Android.PWS.Facebook.13 के रूप में पहचाना गया है। इसके अलावा एक ओर फोटो एडिटिंग ऐप PIP Photo भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके कई वर्जन हैं। इसे 5,000,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

फोन को लॉक रखने के लिए उपयोग होने वाली ये ऐप्स भी हैं खतरनाक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here