पुलिस की हिरासत में अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

0
207

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है। एक ओर जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया तो वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस की कार्रवाई से नाराज अखिलेश अपने घर के बाहर धरने पर बैठ गए। सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद है।

धरने पर बैठे अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों पर अंग्रेजों से ज्यादा जुल्म हुआ है। बीजेपी की सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। अखिलेश ने कहा कि गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। अखिलेश ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने मृतक किसानों के परिवारों को दो करोड़ की मदद, सरकारी नौकरी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की।

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यूपी के सभी 75 जिलों में धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि पुलिस ने अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया। इसके विरोध में अखिलेश धरने पर बैठ गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here