कोविड से मृतकों में पुरुषों का आंकड़ा महिलाओं से अधिक

0
149

डिजिटल डेस्क : वैसे तो देश में भी कोरोना वायरस महामारी को लेकर काफी रिसर्च हो रहे हैं, जो कि यह साबित कर रहे हैं कि कोविड-19 महामारी ने पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को ज्यादा प्रभावित किया है। हालांकि राज्य में भी इस सिलसिले में आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है। देखा जा रहा है ‌कि राज्य में कोरोना वायरस से हुई मौत में कुल मामलों में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों पर ज्यादा प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा पुरुषों में संक्रमण का खतरा भी अधिक देखा गया है। महिला व पुरुष का अनुपात सामने आने पर चर्चाओं का दौर भी काफी अधिक है। देखा जा रहा है कि राज्य में कोविड से हुई कुल मौत में पुरुषों का प्रति‌शत 67.4% है, वहीं महिलाओं का प्रतिशत 32.6% है। इसमें मृत्यु दर पुरुषों का 1.38% व महिलाओं का 0.91% है।

लाइफस्टाइल सहित कई कारण
वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट व वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम के डॉ.कौशिक चाकी कहते हैं कि दरअसल पूरे विश्व में ही यह एक बड़ा मुद्दा है। पुरुष व महिलाओं की लाइफस्टाइल में अंतर भी बड़ा कारण है। कोरोना वायरस महामारी ने आर्थिक मोर्चे पर जो उथल-पुथल मचाई है, उसका असर पुरुषों पर भी काफी पड़ा है। काफी लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। इससे डिप्रेशन, स्ट्रेस जैसे मानसिक रोगों से लोग जूझ रहे हैं। आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के साइकियाट्रिस्ट विभाग के प्रमुख डॉ.दिलीप मंडल ने बताया कि कोविड से संक्रमित होने के बाद से काफी लोग तनाव के शिकार हुए हैं। आर्थिक बोझ, नौकरी गंवाने सहित कई चीजें लोगों के शरीर पर प्रभावी हुई हैं। लाइफस्टाइल अब पुरुष व महिलाओं का करीब-करीब बराबर ही है। ऐसे में आंकड़े एक समान भी कई जगहों पर हैं।

इन आंकड़ों पर नजर
कुल मौत कोविड से-17,779
महिलाओं का प्रतिशत-32.6% ( मृत्यु दर-1.38%)
पुरुषों का प्रतिशत-67.4% (0.91% )
कोमॉर्बिडिटी पर नजर
बीमारी-पुरुष-महिला
हाइपरटेंशन-31.28%-33.77%
कार्डियाक बीमारी-10.19%-7.88%
डायबिटिज-26.58%-28.97%
सीकेडी(क्रोनिक किडनी डिजिज)-9.14%-8.40%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here