अनिल देशमुख की बढ़ी मुसीबत, आयकर विभाग ने अनिल देशमुख के 17 करोड़ रुपये की छुपी संपत्ति के बारे में पता लगाया

0
123

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। आयकर विभाग ने देशमुख व उनके परिवार के सदस्यों की 17 करोड़ रुपये की छुपी आय का पता लगाया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता से जुड़े नागपुर स्थित एक न्यास में वित्तीय गड़बड़ियों का भी पता लगाया है जो तीन शैक्षणिक संस्थान चलाता है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, ”तलाशी के दौरान मिले साक्ष्यों से साफ पता चलता है कि 17 करोड़ रुपये की आय छुपाई गयी थी।”

सीबीडीटी ने बताया कि 17 सितंबर को नागपुर, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता में 30 परिसरों पर छापे मारे गए थे। ये छापे एक प्रमुख नेता के ठिकाने पर डाले थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई देशमुख के खिलाफ की गई थी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई लॉकरों का भी पता चला था, उन पर पाबंदी लगाई गई है।

बता दें, 71 साल के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की सीबीआई, ईडी द्वारा पहले से ही जांच की जा रही है। उन पर महाराष्ट्र पुलिस से कथित तौर पर करोड़ों रुपये की रिश्वत वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। ये आरोप सामने आने के बाद देशमुख ने इस साल अप्रैल में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। ईडी उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए पांच बार समन भेज चुका है, लेकिन वह कानूनी की आड़ लेकर टाल रहे हैं। अब ईडी ने उनके खिलाफ कोर्ट में दस्तक दी है।

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का सनसनीखेज आरोप लगाया था। देशमुख के खिलाफ यह पूरा मामला मुंबई में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी एसयूवी खड़ी करने व मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here