क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को भेजा गया जेल, कोर्ट में सुनवाई जारी

0
212

मुंबई: एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जो अभी क्रूज़ ड्रग्स मामले के आरोप में फंसे हुए हैं। इनके अलावा इस मामले में मुनमुन धमेचा और अरबाज़ मर्चेंट भी शामिल हैं। अब मुंबई के मजिस्ट्रेट ने यह फैसला लिया हैं की आर्यन को जमानत नहीं दी मिलेगी। दरअसल आर्यन करीब 7 दिनों से एनसीबी की गिरफ्त में थे मगर अब उन्हें जेल भेजा जाएगा।

वहीँ, आर्यन को 2 अक्टूबर के दिन शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। जैसा की हम सभी जानते हैं की आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के तरफ से हिरासत में लिया गया था। इसी बीच आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के अनुसार आर्यन के पास से फिलहाल कोई ड्रग्स बरामद नहीं किए गए थे। बता दें, आज के दिन आर्यन की माँ गौरी खान का जन्मदिन होता है लेकिन आर्यन अभी तक बाहर नहीं आए हैं।

वहीँ सोशल मीडिया पर ट्विटर के ज़रिए शाहरुख़ खान के फैंस के बीच काफी दुःख का माहौल बना हुआ है। यहीं नही बल्कि आरोपी नूपुर को भी एनसीबी ने ड्रग मामले में गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, आर्यन खान समेत 8 आरोपियों की जमानत की सुनवाई कोर्ट में हुई। अब आर्यन के जमानत की याचिका को खारिज करते हुए उन्हीं आर्थर रोड जेल पहुंचाया गया। वहीँ सदूसरी तरफ महिलाओं को बायकुला जेल पहुंचाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here