अलीगंज में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा में लगी आग।- कैनविज टाइम्स

0
15004

लखनऊ (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र के पुरनिया चौराहे के पास बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा में देर रात शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई जिसकी सूचना बैंक के गार्ड ने तुरन्त पुलिस और बैंक मैनेजर को दी और एक राहगीर द्वारा फायर स्टेशन को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने बैंक मैनेजर के सामने  बैंक का ताला तोड़ा और  दमकल की गाड़ी की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया।
बताते चलें बीती रात अलीगंज थाना क्षेत्र के पुरनिया चैराहे के पास बने बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में लगभग रात्रि 12:00 बजे अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

 

बैंक के गार्ड ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी और एक राहगीर ने फायर स्टेशन में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक मैनेजर के सामने  बैंक का ताला तोड़ा और दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाना शुरू किया। लगभग एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था। पुलिस और  दमकल की  गाड़ी जल्दी पहुंचने की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बैंक के गार्ड उमाकांत मिश्रा ने बताया अचानक बैंक के अंदर से अलार्म बजने लगा जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस और बैंक मैनेजर को दी और तुरंत उसने एक राहगीर को रोककर फायर स्टेशन को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर जल्द से जल्द काबू पा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here