बेटे की नशेबाजी से तंग पिता ने ली अपने ही बेटे की जान:- कैनविज टाइम्स

0
754

बेटे की नशेबाजी से तंग पिता ने ली अपने ही बेटे की जान:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित निवाजगंज के मछली फाटक में रविवार को शाम बंगाली बाबा मंदिर के पास एक पिता ने अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद बेटा बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को ट्रामा सेंटर भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक लक्ष्मण कन्नौजिया फाइल फोटो

पिता को ठाकुरगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मछली फाटक में बिरजू कनौजिया अपनी पत्नी व दो बेटो राजू व लक्ष्मण के साथ रहते हैं। बिरजू कनौजिया मज़दूरी का काम करते हैं तथा राजू भी मज़दूरी का काम करता है मृतक लक्ष्मण चिकन के कपड़ो की धुलाई का काम करता था। बिरजू कनौजिया ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपने मकान का आधा हिस्सा बेच दिया था जिसका पैसा उसके पास रखा हुआ था। लक्ष्मण शराब के नशे का आदि था नशेबाजी के चलते आये रोज़ वह अपने पिता बिरजू कनौजिया से पैसे की माँग करता रहता था तथा उस पैसों को वो शराब में उड़ा देता था। अक्सर वो अपने कई दोस्तो को लेकर घर आता था और शराब पीता था जिसका पिता बिरजू कनौजिया विरोध करता था जिस कारण मृतक लक्ष्मण अपने पिता से लड़ता झगड़ता था तथा अपने पिता को मारता पीटता था। रविवार को सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद शाम को लगभग 5:30 बजे बिरजू कनौजिया घर आया जिसके बाद पुनः पिता और पुत्र के बीच झगड़ा हो गया इसी बीच बिरजू कनौजिया ने अपने 35 वर्षीय बेटे लक्ष्मण को मसाला कूटने वाले इमाम दस्ते के मूसल से लक्ष्मण के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिये। एक के बाद एक हुए वार से लक्ष्मण बेहोश हो गया जिसके बाद सूचना पर पहुँची थाना ठाकुरगंज की पुलिस ने घायल लक्ष्मण को तुरंत ही ट्रामा सेंटर भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।

आरोपी बिरजू कनौजिया

 

एसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी

वहीं एसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि थाना ठाकुरगंज के निवास गंज मोहल्ले में राजू नाम के व्यक्ति ने फोन करके पुलिस को बताया मेरे पिता में व मेरे भाई में आए रोज झगड़ा होता था आज सुबह भी इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद मेरे पिता ने मेरे भाई को किसी वस्तु से मार दिया है जिसको उसको तुरंत ही टीबी हॉस्पिटल ले जाया गया वहां से उसको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां पर उसकी मौत हो गई है। सूचना पर थाना ठाकुरगंज में एफ.आई.आर. पंजीकृत कर ली गयी है। तथा हमारी फील्ड की फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है मौके से साक्ष्य इकट्ठे किये जा रहे हैं। जिस चीज़ से उसे मारा गया है उसे भी क़ब्ज़े में ले लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जो भी चीज़ निकल कर आती है उसके आधार पर सख़्त करवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here