यूपी चुनाव में बीजेपी और निषाद पार्टी का हुआ गठबंधन

0
186

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधान सभा का चुनाव होने वाला है, इसके लिए तैयारी भी होने लगी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह ऐलान कर दिया है कि वो निषाद पार्टी के साथ गठबंधन करेगी और दोनों साथ में मिलकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ-साथ निषाद पार्टी के संजय निषाद भी शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री और यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि निषाद पार्टी के साथ पहले से ही बीजेपी का गठबंधन है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हम मिलकर लड़ेंगे। आज उसका औपचारिक ऐलान हो रहा है। निषाद पार्टी के अलावा हमारा गठबन्धन अपना दल के साथ भी है। उन्‍होंने कहा कि समझौते में सीटें सम्मान जनक होगी।

बता दे कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, धर्मेन्द्र प्रधान, स्वतंत्र देव सिंह, राधा मोहन सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा और सुनील बंसल की मौजूदगी में हुई बैठक में निषाद पार्टी से गठबंधन पर चर्चा की गई। कोर कमेटी ने निषाद पार्टी से सीटों के बंटवारे पर भी निर्णय कर लिया है साथ ही उनकी अन्य मांगों पर भी मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here