महंत नरेंद्र गिरि मौत की जांच करेगी सीबीआई, जांच के लिए बनाई विशेष टीम

0
204

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई ने संभाल ली है। केंद्र सरकार ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद सीबीआई जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है। इस मामले में सीबीआई मुख्यालय की विशेष अपराध शाखा जांच करेगी और जांच के दौरान टीम लखनऊ सीबीआई टीम की भी मदद लेगी।

सीबीआई मुख्यालय में सीबीआई निदेशक ने जांच को लेकर बैठक बुलाई है। इस बैठक में जांच को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीबीआई ने उत्तर प्रदेश पुलिस से अबतक की जांच समेत सभी दस्तावेज मांगे हैं। सीबीआई सीएफएसएल के विशेषज्ञों की टीम को मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, आज देर दोपहर या शाम तक सीबीआई की विशेष टीम प्रयागराज पहुंच सकती है। सीबीआई की विशेष जांच टीम प्रयागराज के जार्जटाउन थाने भी जाएगी और तमाम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ करेगी।

बता दें कि 20 सितम्बर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने संदिग्ध अवस्था में सुसाइड कर लिया था। उनके कमरे से कई पन्नों वाला सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए तीन नाम लिखे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here