28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली पर बोनस का तोहफा, योगी सरकार ने दी मंजूरी

0
205

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस देने ऐलान किया। बता दे कि वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा था। जिस पर सीएम ने आज अपनी सहमति दे दी है। इसका लाभ यूपी के 28 लाख कर्मियों और पेंशनरों को मिलेगा।

बोनस के 1,727 रुपए ही मिलेंगे
वित्त विभाग ने अराजपत्रित कर्मचारियों को 1 महीने का तदर्थ बोनस देने का प्रस्ताव बनाया था। पूर्व की तरह बोनस का 25 प्रतिशत हिस्सा नकद और 75 प्रतिशत धनराशि जीपीएफ में भेजने का प्रस्ताव शामिल हैं। तदर्थ बोनस की अधिकतम सीमा 7 हजार रुपए है। यानी 30 दिन का बोनस 6,908 रुपए मिल सकता है।

यदि कर्मचारियों को 25 प्रतिशत ही नकद भुगतान किया गया तो बोनस के 6908 रुपये में से 1727 रुपये ही हाथ में आएंगे। ग्रेड पे 4800 रुपये तक के 12 लाख से अधिक राजपत्रित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here