कैम्पल रोड पर घर में घुस कर दंपति से पाँच लाख की लूट।- कैनविज टाइम्स

0
539

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) उत्तर प्रदेश की राजधानी में लुटेरों का आतंक बदस्तूर जारी है आए दिन कहीं ना कहीं बेख़ौफ़ लुटेरों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दे कर खुलेआम पुलिस को चुनौती दी जा रही है। लूट की बढ़ती घटनाओं से राजधानी वासी भयभीत हैं लूट का ताजा मामला राजधानी के थाना सहादत गंज क्षेत्र के कैंपल रोड का सामने आया है, जहां देर रात लगभग 12:00 बजे छत से कूदकर लूटेरा घर में घुस आया व सो रहे दंपति को चाकू की नोक पर धमका कर घर में रखा जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया।

बताते चलें थाना सहादत गंज क्षेत्र के कैंपल रोड पर एक्ज़ान स्कूल के सामने नवीन नगर में 63 वर्षीय सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय मोतीराम अपनी पत्नी अनिता जैन के साथ रहते हैं तथा उसी घर के बाहरी हिस्से में न्यू वरदान टेंट हाउस के नाम से इनका कारोबार भी है।

सत्य प्रकाश की पत्नी अनीता जैन ने बताया कि हम लोग घर पर सो रहे थे कि अचानक खटपट की आवाज होने पर मेरी आंख खुली मैंने देखा सामने एक लंबा व दुबला पतला सा युवक जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष रही होगी व मुंह पर कपड़ा बांधे हाथ में चाकू लिए हुए खड़ा था। मैंने जैसे ही चीखने की कोशिश की तो वह हम लोगों को आवाज निकालने पर जान से मारने की धमकी देने लगा तथा मुझसे व मेरे पति से बोला कि मैं तुम लोगो को नुक़सान नही पहुंचना चाहता हूँ बस जितना भी नगदी व ज़ेवर है उसे मेरे हवाले कर दो तथा मेरे पति को हाथ पकड़ कर उठा कर ले गया और सेफ अलमारी खुलवाने के बाद उसमें रखी लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की नगदी बटोर ली, बाकी उसमें रखा हुआ जेवर व जो जेवर मैं पहने हुए थी वह ज़ेवर भी उसने उतरवा लिया जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये के क़रीब होगी।

 

इस दौरान लुटेरा लगभग 30 मिनट तक आराम से लूटपाट करता रहा तथा जाते जाते मेरे दोनों मोबाइल भी साथ ले गया मेरे द्वारा विनती करने पर एक मोबाइल वह घर की छत पर छोड़ गया तथा जाते जाते धमकी भी दे गया कि यदि पुलिस को बताया तो तुम दोनों को जान से मार डालेंगे इसके बाद मेरे कमरे को बाहर से बन्द कर फ़रार हो गया।

लुटेरे के जाने के लगभग आधे घंटे बाद मैंने पड़ोसियों को आवाज दी जिन्होंने आ कर बाहर से दरवाजा खोला जिसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। दंपत्ति ने बताया कि वह लुटेरा नीले कलर की चेकदार शर्ट व काले कलर की पैंट पहने हुए था तथा अपने मुँह पर उसने रुमाल बांध रखा था और बार बार वह किसी को बाहर आवाज़ दे रहा था जिससे यह लग रहा था कि लुटेरे एक से अधिक संख्या में हैं लेकिन मेरे कमरे के अन्दर मैंने सिर्फ़ एक ही लुटेरे को देखा था। सत्य प्रकाश जैन के दो बच्चे हैं जिसमें से बेटी की फैजाबाद में शादी हुई है व बेटा मेहुल जैन हांगकांग में रहकर जॉब करता है।

सत्य प्रकाश अपनी पत्नी अनिता जैन के साथ तीन माह पूर्व होंगकांग मे रह रहे अपने बेटे मेहुल जैन के पास गए हुए थे अभी दिनांक 8 अक्टूबर को ही वह हांगकांग से वापस लौटे थे।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी व सीओ बाजार खाला अनिल कुमार यादव सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित कई थाने की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गयी और मामले की पड़ताल में जुट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here