मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सीतापुर में 116 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 83 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

0
287
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सीतापुर में 116 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 83 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
नवनीत दीक्षित ब्यूरो चीफ
👉🏻 *लहरपुर तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत अकबरपुर स्थित सूरजकुंड मंदिर परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान किया लोकार्पण/शिलान्यास।*
👉🏻 *24 करोड़ से अधिक लागत की 29 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, 92.80 करोड़ की 54 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास।*
👉🏻 *डबल इंजन की सरकार हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही है कार्य, जनता को मिल रहा है डबल लाभ।*
👉🏻 *प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार, अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनायी।*
👉🏻 *पर्यटन विकास के लिए हुए अनेक कार्य, आस्था को मिला सम्मान।*
सीतापुर  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सोमवार को लहरपुर तहसील क्षेत्रान्तर्गत अकबरपुर ग्राम पंचायत स्थित सूरजकुंड मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 116 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, जिसमें आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड लखनऊ-10 की 10.21 करोड़ रूपये लागत की 1 परियोजना (राजकीय महिला महाविद्यालय, सीतापुर) का लोकार्पण, जिला पंचायत सीतापुर की 13.84 करोड़ रूपये लागत की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण, जिला पंचायत सीतापुर की 3.51 करोड़ रूपये लागत की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं जल निगम (ग्रामीण) की 89.28 करोड़ रूपये लागत की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
उन्होंने इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के गरीबों के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार, अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनायी है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास एवं आस्था को सम्मान देने के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। भक्तों की भावनाओं के अनुरूप अयोध्या मे भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। धार्मिक स्थलों के विकास के साथ-साथ धार्मिक कार्यों को प्रोत्साहन भी देने का कार्य बिना किसी भेदभाव के निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने किसानों के लिये किये गये कार्यों के विषय में बताते हुये कहा कि गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के साथ ही सभी फसलों का उचित दाम किसानों को दिये जाने के लिये कार्य किये जा रहे हैं। पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग डेढ़ लाख करोड़ रूपये के गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को कराया गया है। गरीबों के लिये कल्याणकारी योजनाएं पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले उ0प्र0 के समक्ष पहचान का संकट था लेकिन डबल इंजन की सरकार के प्रयासों के चलते विकास के नित नए आयाम हासिल करने में प्रदेश सफल हो सका है एवं जनता को डबल लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के पात्रों को सरकारी नौकरी मिल रही है। स्मार्ट फोन एवं टैबलेट के वितरण से न केवल युवाओं की शिक्षा का मार्ग आसान होगा बल्कि व तकनीकी रूप से सक्षम होकर नए कौशल सीखनें तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश को परिवार मानते हुये सभी क्षेत्रों में बिना किसी भी भेदभाव के विकास किये जा रहे हैं।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गांव के विकास के लिये, गरीब के उत्थान के लिये, नौजवान के रोजगार के लिये, महिलाओं के कल्याण के लिये, प्रदेश के समग्र विकास के लिये प्रदेश सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। विगत करीब 05 वर्ष के दौरान अकेले जनपद सीतापुर में आवास योजना के तहत 02 लाख से अधिक परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है। 07 लाख से अधिक परिवारों को एक-एक शौचालय उपलब्ध कराया गया है। कोरोना महामारी के कठिन समय में गरीबों को निःशुल्क राशन के अतिरिक्त अच्छी गुणवत्ता की दाल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का पूरी पारदर्शिता के साथ वितरण सुनिश्चित कराया गया है। बिजली की निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जनता को उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रदेश सरकार बेहतर कानून व्यवस्था की स्थापना करने में सफल रही है। महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिये भी अनेक योजनाएं संचालित की गयी हैं।
कार्यक्रम के दौरान मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास श्री कौशल किशोर, मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा विभाग श्री जितिन प्रसाद, मा0 सांसद सीतापुर श्री राजेश वर्मा, मा0 सांसद मिश्रिख श्री अशोक रावत, मा0 विधायक लरहपुर श्री सुनील वर्मा, मा0 विधायक हरगांव श्री सुरेश राही, मा0 विधायक मिश्रिख श्री रामकृष्ण भार्गव, मा0 विधायक बिसवां श्री महेन्द्र सिंह यादव, मा0 विधायक महोली श्री शशांक त्रिवेदी, मा0 विधायक सेउता श्री ज्ञान तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा श्रीमती नीरज वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अचिन मेहरोत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सागर, प्रदेश महामंत्री भाजपा विजय बहादुर पाठक, मा0 सांसद राज्यसभा श्री नीरज शेखर, मा0 सांसद राज्यसभा श्री संजय सेठ, मण्डलायुक्त श्री रंजन कुमार, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षत वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here