यूपी बोर्ड की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित , 15 मई तक 1 से 12वीं तक स्कूल बंद

0
70

उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा को टालने का निर्णय लिया है। बता दें कि अगले आदेश तक यूपी बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दिया गया है साथ ही 15 मई तक 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पहले 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार देखते हुए सरकार ने परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय किया।

यूपी में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 24 घण्टे में यूपी में 22,439 नए केस आए हैं।वही सिर्फ लखनऊ में 5183 नए केस मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here