सीएम योगी आदित्यनाथ का आज बाराबंकी और सीतापुर दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

0
198

उत्तर प्रदेश मे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने शुरु कर दी है। भाजपा एक बार फिर चुनाव में जीत के लिए तमाम कोशिशे कर रही है। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। सीएम योगी अलग-अलग जिलों में जाकर कई परियोजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम आज यूपी के दो और जिलों का दौरा करने वाले हैं।

बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी और सीतापुर का दौरा करेंगे। सीएम योगी इन दोनों जिलों के लोगों को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम योगी सबसे पहले बाराबंकी का दौरा करेंगे। योगी बाराबंकी के रामनगर और कुर्सी विधानसभा में 148.85 करोड़ की 186 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 340 करोड़ की खाद्य प्रसंस्करण उत्पादन इकाई का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही वे लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी बांटेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे राजकीय इंटर कॉवेज में उनकी एक जनसभा का भी कार्यक्रम है।

सीएम योगी बाराबंकी के बाद योगी का काफिला सीतापुर जाएगा। योगी यहां 484.41 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे सिधौली में गांधी स्कूल में दोपहर 2 बजे एक जनसभा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here