भारत मे बीते 24 घंटों में 1.15 लाख नए कोरोना केस, अब तक के टूटे रिकॉर्ड

0
126

भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गई है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के  1,15,736 नए मामले सामने आए और 630 संक्रमितों की मौत हो गई। यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं। इससे पहले बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 12,799,746 हो गए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों ने 800,000 का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 843,779 है।

बीते 24 घंटों में संक्रमण से स्वस्थ हो अस्पताल से कुल 59,856 लोग डिस्चार्ज गए। वहीं 16 जनवरी से शुरू किए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, भारत में मंगलवार  तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश के सर्वाधिक संक्रमित राज्य महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 10,226 नए मामले सामने आए और 58 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। अबतक यहां कुल 10,340 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि दुनिया भर में अब तक कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 13 करोड़ 22 लाख के पार चला गया है और मरने वालों की संख्या 28 लाख 70 हजार से अधिक हो गया है। यह आंकड़ा जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार सुबह जारी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here