एमजे ग्रांट में एल-1़़ प्लस की सुविधा उपलब्ध-जिलाधिकारी

0
1188

सीतापुर

ब्यूरो रिपोर्ट-नवनीत दीक्षित

जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु समुचित प्रबंध किये गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद में बनाये गए कोविड एल 1 हॉस्पिटल में 50 बेड, बीसीएम में अटैच्ड कोविड हॉस्पिटल में 70 बेड एवं आँख अस्पताल में 130 बेड के हॉस्पिटल उपलब्ध हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां में 100 बेड का एल 1 हॉस्पिटल तथा हिन्द में मेडिकल कालेज में 240 बेड का एल 2 हॉस्पिटल 10 वेंटिलेटर्स के साथ उपलब्ध हैं। यह सभी पूर्णतया निःशुल्क हैं।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा अनुभाग-5 के दिनांक 18 जुलाई 2020 के पत्र में उल्लिखित प्राविधानों के क्रम में कोविड 19 से संक्रमित लक्षण विहीन रोगियों के लिए होटल में एल-1़़ प्लस स्तर की चिकित्सा सुविधा प्रारम्भ की गयी है। ऐसे लक्षण विहीन रोगी, जो बेहतर सुविधाएं चाहते हैं तथा इन सुविधाओं हेतु व्यय करने की क्षमता भी रखते हैं, के लिए होटल एम. जे. पैलेस खैराबाद में एल-1़़ प्लस की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। एक कक्ष में 2 मरीजों के क्वारंटीन रहने पर 800 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन (भोजन सहित) देना होगा। एक कक्ष में एक मरीज क्वारंटीन रहने पर भोजन खर्च सहित प्रतिदिन 1600 रुपए देना होगा। डॉरमेटरी में क्वारंटीन रहने पर 600 रु प्रति बेड प्रतिदिन भोजन सहित देय होगा। इसके अतिरिक्त डाक्टर की फीस रूपये 2000 एकमुश्त देय होगी।

जिलाधिकारी ने सभी से सावधानी बरतने के लिए पुनः की अपील

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वायरस के मामले हमारे आस पास तेजी से मिल रहे हैं, ऐसी स्थिति में हम सभी को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अपील की है कि लोग घरों में ही रहें। अत्यंत आवश्यकता होने पर ही बाहर निकले। बाहर निकलते समय फेसकवर या मास्क का प्रयोग अवश्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे। हाथों का बार बार साबुन से धोये या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें एवं कोई भी लक्षण होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करते हुए जांच कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here