सलमान मंसूरी बने नागरिक एकता पार्टी के नगर अध्यक्ष– कैनविज टाइम्स

0
880

सलमान मंसूरी बने नागरिक एकता पार्टी के नगर अध्यक्ष– कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी छोड़कर आये सलमान मंसूरी व उनके साथ कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. शमीम ने सलमान मंसूरी को “नगर अध्यक्ष” लखनऊ बनाये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर मंसूरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में मुसलमान आज खुद को ठगा हुआ व असुरक्षित महसूस कर रहा है चुनाव के समय सपा मुसलामानों से वोट तो ले लेती है लेकिन उनके साथ कभी भी किसी मुसीबत की घड़ी में खडी नहीं दिखाई देती है इसलिए आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम व पिछड़े वर्ग के नेता भारी संख्या में सपा छोड़ नागरिक एकता पार्टी का दामन थामने वाले हैं आज सपा के जाने-माने नेता आजम खां जेल में है वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और उनके साथी उनकी रिहाई के लिए कोई आवाज नहीं उठा रहे हैं जबकि नागरिक एकता पार्टी ने आजम खां की रिहाई के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री तक का दरवाजा खटखटाया है यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के मुसलामानों के लिए नागरिक एकता पार्टी एक उम्मीद बनकर सामने आयी है। इस अवसर पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमे नसीम सिद्दीकी, सैय्यद अली, गुलनाज बानो, सोहराब खान, विकास यादव, अतिकुन्निशा, इमरान खान, व उमेश कुमार आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here