बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

0
155

बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक के फोटो

कैनविज टाइम्स ब्यूरो- नवनीत दीक्षित

सीतापुर  जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान एजेंडा बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नामांकन से छूटे हुये बच्चों की सूचना का संकलन कराते हुये सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं प्रधानाचार्य से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय। दस प्रतिशत गावो का चयन करते हुये संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी इसका सत्यापन सुनिश्चित करे। नामांकन कराये गये छात्रों की फीडिंग पोर्टल पर अद्यतन कराये जाने के भी निर्देश दिये। मानव सम्पदा पोर्टल पर फीडिंग एवं सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये।
सहायक लेखाधिकारी द्वारा कम्पोजिट ग्रांट के व्यय का अद्यतन विवरण प्रस्तुत न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अद्यतन व्यय का विवरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी नियमित समीक्षा किये जाने के भी निर्देश दिये।

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर शैक्षिक संस्थाओं के पंजीकरण कराये जाने के दिये निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी निर्देश दिये कि अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिये जाने के उद्देश्य से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर शैक्षिक संस्थाओ का पंजीकरण कराया जाय। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 6043 संस्थाओं में 1055 का ही पंजीकरण एवं केवाईसी हो सका है। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि समन्वय बनाते हुये निर्धारित समयावधि में कराया जाय।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय से किये जाने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान शिकायतो के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयान्तर्गत किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here