FASTag नहीं है तो नो टेंशन: नहीं देना होगा दोगुना टोल

0
431

1 जनवरी से शुरू होगी खास सर्विस

 

1 जनवरी, 2021 से टोल प्लाजा की सभी कैश लेन को भी FASTag लेन में बदला जाएगा.नई दिल्ली
प्राइवेट कार हो या टैक्सी, गाड़ी चलानी है तो FASTag जरूरी है. FASTag नहीं तो गाड़ी टोल से पास नहीं होगी. ऐसा क्या? नहीं तो… FASTag नहीं भी है तो नो टेंशन. हालांकि, FASTag जरूरी है. पिछले साल दिसंबर में सरकार ने सभी गाड़ियों पर FASTag को अनिवार्य किया था. लेकिन, कई छूट के साथ. हाल ही में पुरानी गाड़ियों पर भी फास्टैग जरूरी कर दिया गया. FASTag नहीं लगाने वालों से टोल पर दोगुना पैसा वसूलने की भी तैयारी थी. लेकिन, इस बीच एक अच्छा अपडेट आया है. फिलहाल, दोगुना टोल नहीं वसूला जाएगा. इसके पीछे एक बड़ी वजह है. आइये जानते हैं क्या है वो वजह…

1 जनवरी मिलेगी नई सर्विस (Fastag changes toll plaza 1 January)

1 जनवरी, 2021 से टोल प्लाजा की सभी कैश लेन को भी FASTag लेन में बदला जाएगा. 1 जनवरी से किसी भी टोल प्लाजा पर नकद भुगतान नहीं होगा. ऐसे में अगर आपके पास फास्टैग नहीं है तो आपकी गाड़ी टोल से पास नहीं हो पाएगी. अगर गाड़ी निकालनी है तो एक खास सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल प्लाजा पर प्री-पेड टच-एंड-गो कार्ड पेश करेगा. टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए 1 जनवरी से सभी हाइब्रिड लेन पर प्री-पेड कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी.

नकद लेनदेन पूरी तरह से होगा बंद (Cash transactions to be shut at toll plaza)

1 जनवरी से टोल प्लाजा पर कोई नकद लेनदेन नहीं होगा. यह सुविधा धीरे-धीरे सभी लेन को डेडिकेटेड फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा. जिनके पास फास्टैग नहीं है, उन्हें दोगुनी टोल राशि का जुर्माना देना होगा. हालांकि, ये प्री-पेड कार्ड नकद लेनदेन के विकल्प के रूप में काम करेंगे.

फास्टैग नहीं तो खरीदें प्री-पेड कार्ड (Prepaid card service to emmence at toll plaza)

अगर आपकी गाड़ी पर FASTag नहीं लगा है तो टोल प्लाजा पर पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) से इन प्री-पेड कार्ड को खरीद सकते हैं. फास्टैग की जगह इन कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर टोल पर दोगुनी राशि नहीं वसूली जाएगी. अच्छी बात यह है कि फास्टैग होने पर भी इस प्री-पेड कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. फास्टैग ब्लैकलिस्टेड या फेल होने पर या फिर रिचार्ज करना भूल जाने पर भी प्री-पेड कार्ड सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

टोल प्लाजा पर होंगे दो PoS (IHMCL PoS toll plaza)

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने टेंडर के लिए बोलियां मंगाई हैं. जल्द ही इस प्रणाली को शुरू करने की तैयारी है. प्री-पेड कार्ड की खरीद और रिचार्ज के लिए हर टोल प्लाजा पर दो पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) बनाए जाएंगे. प्री-पेड कार्ड खरीदने के बाद ग्राहक इसे नेट बैंकिंग या PoS पर भी रिचार्ज कर सकते हैं. मौजूदा स्थिति में हर टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन के लिए दो लेन हैं, लेकिन 1 जनवरी से ये लेन भी बंद होंगी.

क्या है Fastag? (What is fastag)

फास्टैग सिस्टम के जरिए आप टोल प्लाज पर बिना रुके अपना टोल टैक्स भर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने वहान पर फास्टैग लगाना होगा. आप यह टैग किसी भी ऑफिशियल टैग जारीकर्ता या बैंक से खरीद सकते हैं. कुछ इलाकों में फास्टैग पेट्रोल पंप पर भी मिल रहे हैं.

कैसे काम करता है फास्टैग?

टोल प्लाज पर ऑटोमैटिक ट्रांजेक्शन के लिए वाहनों की विंडस्क्रीन पर फास्टैग लगाया जाता है. इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFDI) लगा होता है. वाहन के टोल पर पहुंचते ही प्लाज पर लगा सेंसर आपकी गाड़ी पर लगे फास्टैग को स्कैन करता है. इसके बाद फास्टैग अकाउंट से टोल का पेमेंट हो जाता है.

SMS से मिली जानकारी

फास्टैग लगे वाहन जैसे ही टोल प्लाजा को पार करेंगे, वैसे ही फास्टैग अकाउंट से पैसे कटने की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिलेगी. फास्टैग अकाउंट में पैसे खत्म होने पर इसे फिर से रिचार्ज करना होता है. फास्टैग की वैलिडिटी 5 साल तक होगी. पांच साल के बाद फिर से नया फास्टैग लगाना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here