गोला चैती मेले मे पांचवे दिन के अवसर पर संगीत सम्मेलन का आयोजन

0
324

गोला चैती मेले मे पांचवे दिन के अवसर पर संगीत सम्मेलन का आयोजन!

एस पी तिवारी

गोला-खीरी।छोटी काशी में ऐतिहासिक मेला चैती के पंचम दिवस पर आयोजित स्थानीय संगीत सम्मेलन का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।सांस्कृतिक मंच पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मेले के अन्दर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐतिहासिक मेला चैती को ऊँचाइयों तक पहुंचाने में अधिकारियों, कर्मचारियों,स्वच्छता सेनानी एवं जनमानस का सहयोग सराहनीय है।उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की धरती का विकास देवों के देव महादेव की कृपा से सम्भव हो सका है। जिसमें नगर के बुजुर्ग माताओं बहनों एवं भाइयों का स्नेह कभी भुलाया नहीं जा सकता।

नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, सुविख्यात कवि रमेशचंद्र पांण्डेय शिखर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाण्डेय ने मेला चैती को सफल बनाने के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की।

ऐतिहासिक मेला चैती 2022 के सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय संगीत सम्मेलन की शुरुआत राजेश गुप्ता ने ऊँ नमः शिवाय भजन से की इसके साथ कभी बेकसी ने मारा, कभी वेबसी ने मारा। बृजेश कुमार तिवारी ने गाया-

ये जो चिलमन है दुश्मन है हमारी, कितनी शर्मीली दुल्हन है हमारी।

नफरत की दुनियां को छोड़ के प्यार की दुनियां में खुश रहना मेरे यार।

आदेश राजपूत ने मुबारक अली को याद कर गाया-

मुबारक अली तू बहुत याद आया

नजर के सामने, जिगर के पास।

सावन सैनी ने –

जिये तो जिये कैसे बिन आपके, लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके।

खुदा करे मोहब्बत में वो मुकाम आये,मेरे लवों पे हमेशा सनम का नाम आये।

श्रीराम शाह ने गाकर दर्शको को आनंदित किया-

दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा, तीर निगाहें न निशाना ढूंढेगा।

इससे पहले कि याद तू आए, मेरी आंखों में लहू आए।

स्थानीय संगीत सम्मेलन का संचालन मनोज कश्यप एवं कार्यक्रम का संचालन मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।इस अवसर पर नगर पालिका के प्रधान लिपिक राजेष बाजपेयी, नगर पालिका सदस्य नानकचंद वर्मा, संजय वर्मा, पियूश मिश्रा, सुषील कुमार, अचल अवस्थी, आशीष अवस्थी,जमाल अहमद राईन, मनोज सक्सेना, रामकिषोर बाल्मीकि, उमाचरन कटियार, अयूब खां, रामरक्षपाल,हरिओम वर्मा, संत कुमार बाजपेयी सन्त, षिवम सिंह, रामकुमार वर्मा, संजीव गुप्ता,वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाष वर्मा, श्रीषचंद्र त्रिपाठी कैषियर,रामसिंह, रितेष, ऋशि कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here