गोमती नगर में एसपी की गाड़ी से हुई टक्कर।-कैनविज टाइम्स

0
627

लखनऊ (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला इस बार यह कहर एसपी बलरामपुर की सरकारी गाड़ी ने दिखाया। एसपी बलरामपुर की गाड़ी नम्बर UP 47 G 0260 ने स्कूटी सवार 26 वर्षीय बबलू नामक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल बबलू को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक बताई। जैसे ही युवक के परिजन को सड़क हादसे की सूचना मिली वैसे ही पूरा परिवार घटनास्थल पहुंच गया उसके बाद एसपी बलरामपुर की गाड़ी रोक कर जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई देखते ही देखते बवाल बढ़ गया।

 

इकट्ठा भीड़ को उग्र होता देख स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गए। काफी मान मनव्व्ल के बाद परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद हंगामा खत्म किया। मौके पर गोमती नगर सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौजूद रही इस दौरान हंगामा कर रहे परिजनों की मांग थी कि उनका मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिस ने भी पीड़ित पक्ष से तहरीर ले ली और आगे कार्यवाही का भरोसा देकर मामले को शांत कराया।
पूरा मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र के फन मॉल का है जहां रात 10 बजे के करीब तेज रफ्तार बलरामपुर एसपी की गाड़ी UP 47 G 0260 ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को पता चली परिजन घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे और स्थानीय लोगों ने एसपी की गाड़ी को रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया हाला की घटना के समय एसपी गाड़ी में मौजूद नही थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को शांत कराने का भरसक प्रयास किया। लेकिन मौजूद भीड़ लगातार ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी बड़ा मामला होने के चलते पुलिस दोनों तरफ से खुद को सेव रखना चाह रही थी । क्योंकि एक्सीडेंट किसी आम इंसान से नहीं बलरामपुर के एसपी की गाड़ी से हुआ था। यही वजह थी कि पुलिस अपने आला अधिकारी को भी बचाने में लगी थी और उग्र भीड़ को भी शांत कराने में जुटी थी। हालांकि काफी मनाने के बाद और एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देने के बाद परिजन शांत हुए और एसपी की गाड़ी को जाने दिया हालांकि एसपी के जाने से स्थानीय लोग परिजन में काफी नाराजगी देखी गई।

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सीओ गोमती नगर का कहना है की एक कार और बाइक में टक्कर हुई जिसमें एक युवक घायल हो गया उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है । परिजन थाने पर हैं इस घटना से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ लेकिन अब यातायात सामान्य तरीके से चल रहा है । हालांकि आला अधिकारी का मामला होने के चलते गाड़ी किसकी थी यह बताने से बचते नजर आए जबकि गाड़ी पर साफ साफ एसपी लिखा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here