चार कॉलेजों का रिजल्ट घोषित, जानें किसने मारी बाजी

0
320

इलाहाबाद (कैनविज टाइम्स ब्यूरो) – इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों का परिणाम आने लगा है। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, सीएमपी डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में हुए चुनाव का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था।

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज –

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष पद पर एमए प्रथम वर्ष के छात्र समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवार राकेश यादव ने 943 वोट पाकर जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर अभिनव शर्मा रहे जिन्हें 534 वोट मिला। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के जय सिह ने 664 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्बंदि विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार देव आनंद शुक्ला 13 मतों से पराजित किया है। वहीं महामंत्री पद पर निर्दलीय उम्मीदवार शलभ गुंजन सिह ने सर्वाधिक 331 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्बंदि अंकित सिह को 238 वोटों से पीछे छोड़ा है। संयुक्त मंत्री पद पर सौरभ ने जीत दर्ज की है।ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में 18 प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी की थी।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज –

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में निर्दलीय उम्मीदवार अविनाश शुक्ला अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। अविनाश को 776 मत मिले उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्बंदी विष्णु कांत मिश्रा को 34 वोटों से हराया। दिव्यांशु शुक्ला उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले जीत दर्ज की, वहीं वरुण ध्यानी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर महामंत्री पद पर चुनाव जीते हैं। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में 17 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी।

सीएमपी डिग्री कॉलेज –

सीएमपी डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार आशुतोष त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है। समाजवादी छात्र सभा से मोहम्मद राशिद उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। निर्दलीय उम्मीदवार करन सिह महामंत्री पद पर चुने गये, वहीं बृजराज को संयुक्त सचिव और आदेश सचिव पद पर जीते हैं।सीएमपी डिग्री कॉलेज में कुल 44 उम्मीदवार मैदान में थे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज –

श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद पर ऋतुराज सिह 373 वोट पाकर जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष पद पर अंशुमन कुमार गौड 331 और महामंत्री पद पर प्रवीण कुमार मिश्रा को 23० वोट से कामयाबी मिली है। संयुक्त मंत्री पद पर दीपक कुमार निर्विरोध जीते है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में 19 उम्मीदवार मैदान में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here