खुशखबर:आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख तय, 2 नई टीमों के 50 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

0
241

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया जाना है। अगले महीने (अगस्त) तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इनका टेंडर निकाल सकता है। इससे बीसीसीआई को बड़ी कमाई होने की उम्मीद है। अब तक आईपीएल में 8 टीमें खेलती रही हैं। वहीं 2 टीमों के शामिल होने से अब इनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी। अगस्त में बीसीसीआई दो नई टीमों का टेंडर निकाल सकता है। वहीं अक्टूबर तक आईपीएल की दो नई टीमें मिल सकती हैं। गोयनका और अदानी ग्रुप आईपीएल टीम खरीदने में सबसे आगे हैं। दो नई टीमों के शामिल होने के बाद मैचों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले साल जनवरी में मीडिया अधिकार को लेकर टेंडर निकाल सकता है।

खबर के मुताबिक दिसंबर में बीसीसीआई मेगा ऑक्शन कर सकता है। यानी खिलाड़ियों की नए सिरे से खरीद-फरोख्त की जाएगी। वहीं प्रत्येक टीम चार खिलाड़ी रिटेन कर सकेगी। लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है। जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा उसमें तीन देशी और एक विदेशी खिलाड़ी होना अनिवार्य है। नहीं तो दो देशी और दो विदेशी खिलाड़ी होना आवश्यक है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑक्शन के दौरान टीमों की सैलरी बढ़ोतरी करने जा रहा है। पहले एक फ्रेंचाइजी को 85 करोड़ रुपये मिलते थे। लेकिन अब इसमें पांच करोड़ का इजाफा किया गया है। कुल मिलाकर अब इस धनराशि को 90 करोड़ रुपये कर दिया गया है। वहीं अगर 10 टीमों की बात की जाए तो 50 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। अब ऑक्शन के समय प्रत्येक टीम को 75 प्रतिशत धनराशि खर्च करनी होगी। आने वाले वक्त में भी इस धनराशि में बढ़ोतरी जारी रहेगी। आगामी 2 साल में 95 करोड़ और उसके बाद प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। नियमों के मुताबिक एक आईपीएल टीम में 25 खिलाड़ी होते हैं। लेकिन 2 नई टीमों के जुड़ने के बाद अधिकतम 50 खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी रह सकते हैं,। ऐसे में इन दोनों नई टीमों में 34 देशी और 16 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here